पटना: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक इंजीनियर अनिल राम ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. बीजेपी विधायक इंजीनियर अनिल राम ने बीपीएससी के सहायक अभियंता का पद की मुख्य परीक्षा पास की है. परीक्षा पास करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पैसा कमाना और धन अर्जित करना उनका लक्ष्य नहीं है. जनता की सेवा करना उनका लक्ष्य है.
अनिल राम नहीं करेंगे नौकरी
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने काफी भरोसा कर मुझे टिकट दिया था. मुझे उस भरोसे को बरकरार रखना है. उन्होंने बताया कि समाजसेवा करना अब उनके जीवन का मुख्य लक्ष्य बन चुका है. उन्होंने बताया कि काफी दिनों पहले परीक्षा दी थी. तीन दिन पहले रिजल्ट आया है. लेकिन जब मैंने परीक्षा दी थी, तभी मुझे लग गया था कि मैं सफल हो जाऊंगा. विधायक बनने के बाद रिजल्ट आया यह और भी खुशी की बात है. लेकिन मैं नौकरी नहीं करूंगा. मैं बतौर विधायक देश की सेवा करूंगा.
जूनियर इंजीनियर के रूप में कर चुके हैं काम
बता दें कि विधायक बनने से पहले इंजीनियर अनिल राम ने झारखंड राज्य में निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी की से तरफ से टिकट मिलने से पहले वे निर्माण विभाग के कर्मचारी के तौर पर सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी के बेनीपट्टी में काम करते थे. हालांकि, चुनाव में टिकट मिलने और जीतने के बाद वे इनदिनों क्षेत्र की जनता के सेवा में लगे हैं.
गौरतलब है कि अनिल राम ने बिरला इस्टिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची से 2015 में सिविल इंजीनियरिंग से स्नातक की डिग्री ली है. बचपन से ही वे आरएसएस की नीतियों को फॉलो करते आ रहे हैं और पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं. अनिल राम के पिता जो रिटायर्ड हेड मास्टर हैं वो भी विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार: किसानों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
लालू यादव की हालत स्थिर, स्वास्थ्य में धीरे-धीरे हो रहा सुधार- AIIMS डॉक्टर