पटना: बिहार में आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए की सरकार का गठन होगा. शाम के 4:30 बजे पटना स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार समेत कई नए पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ दिलवाई जाएगी. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है वह यह है कि इस बार बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष का पद अपने पास रख रही है जिसको लेकर पार्टी के दो-तीन बड़े नामों के बीच रेस चल रही है जिने अमरेन्द्र प्रताप और नंद किशोर यादव के नामों की पुरजोर चर्चा हो रही है.


मंत्रिमंडल के शपथ लेने से पहले ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि बिहार विधानसभा का अध्यक्ष का चेहरा बीजेपी से कौन बन सकता है.पर इतना तो साफ है कि वो चेहरा बीजेपी का होगा.


बताते चलें कि पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष का पद पर जेडीयू का कब्जा था और पार्टी के सीनियर नेता विजय चौधरी विधानसभा के अध्यक्ष थे, लेकिन इस बार के चुनाव में तस्वीर बदल गई है. इस बार के चुनाव में बीजेपी जेडीयू से ज्यादा सीट लाकर एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, ऐसे में पार्टी चाहती है कि विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी उसके पास रहे. विधानसभा अध्यक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण होता है और इस कुर्सी पर बैठने वाले को सदन का लंबा तजुर्बा होना भी जरूरी होता है, ऐसे में बीजेपी की तरफ से भी अभी इस कुर्सी का हकदार कौन होगा इसको लेकर नाम नहीं खोले गए हैं.


आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन के मंडपम में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. अब मंत्री पद को लेकर खूब कयास लगाए जा रहे हैं सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू से बिजेन्द्र प्रसाद यादव, नरेन्द्र नारायण यादव, श्रवण कुमार, महेश्वर हजारी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं वहीं हम से जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष सुमन और वीआईपी पार्टी से मुकेश सहनी का मंत्री पद के लिए शपथ लेना तय है. वहीं बीजेपी से डिप्टी सीएम के तौर पर तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का भी शपथ लेना तय है. इनके अलावे मंगल पांडे, प्रेम कुमार का भी शपथ लेना लगभग तय हैं.