(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samastipur News: 'समस्तीपुर स्टेशन को उड़ा देना है, हिम्मत है तो रोक लो', 112 पर फोन आने के बाद मचा हड़कंप
Samastipur Station Phone Call Threat: रविवार की शाम का मामला है. फोन करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक को मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया है.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार (21 मई) की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब उड़ाने की धमकी दी गई. एक सिरफिरे युवक ने डॉयल 112 को फोन कर कहा कि आज समस्तीपुर स्टेशन को उड़ा देना है. हिम्मत है तो रोक लो. इसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस सहित रेल महकमे के अधिकारियों के बीच अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन पर जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया. जांच की. टीम ने फोन करने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली.
अंगारघाट के चैता का रहने वाला है युवक
स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा. गिरफ्तार युवक की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता गांव निवासी विश्वजीत कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. मामला रविवार देर शाम का है. अज्ञात युवक ने अपने मोबाइल फोन से पुलिस कंट्रोल के हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर धमकी दी थी.
अचानक स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ने से यात्रियों के बीच भी हड़कंप देखा गया. मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि रविवार को पुलिस कंट्रोल के हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी दी गई कि समस्तीपुर स्टेशन को उड़ा देना है. ऐसी सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था.
डॉग स्क्वायड के साथ चलाया गया सर्च ऑपरेशन
बताया गया कि मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा स्टेशन पर डॉग स्क्वायड के साथ सर्च ऑपरेशन किया गया है ताकि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो सके. रेल एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक मानसिक रूप से परेशान और विक्षिप्त लग रहा है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पंडित दीनदयाल-गया रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, धनेछा रेलवे स्टेशन के पास हादसा, कई ट्रेनें प्रभावित