गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज स्थित बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का परिसर रविवार को दंगल का अखाड़ा बन गया. अस्पताल परिसर में तीन आशा वर्करों ने मारपीट शुरू कर दी. महिलाओं के बीच हो रही मारपीट को देखकर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोग हैरान रह गए और कुछ लोगों ने महिलाओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
छुड़ाने की जगह वीडियो बनाने में लगे लोग
वायरल वीडियो (Virl Video) में महिलाएं एक दूसरे के बाल खींचते और एक दूसरे को जमीन पर पटकते नजर आ रही हैं. वहीं, अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने इस लड़ाई को रोकने की जगह वीडियो बनाने में पूरी रूचि दिखाई. हालांकि बाद में बरौली थाने की पुलिस पहुंच गई. सादे लिबास में पहुंची पुलिस ने महिलाओं के इस झगड़े को शांत कराया. आशा वर्करों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर मरीज को बहका कर दूसरे दवा दुकान से दवा खरीदवाने और कमीशन लेने का आरोप लगाया.
चिकित्सा प्रभारी ने किया शोकॉज
हालांकि दूसरे गुट की आशा ने आए दिन गाली-गलौज करने और विरोध करने पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी एक्शन में आ गया. बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ. विजय पासवान ने तीनों आशा वर्करों से शोकॉज किया है. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि शोकॉज का जवाब मांगा गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-