Bihar News: किशनगंज में एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत से हड़कंप, गांव में पहुंची मेडिकल टीम
Three Children Died In Kishanganj: घटना के बाद जिला पदाधिकारी विशाल राज ने भी गांव का दौरा किया था और उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.
Three Children Of Same Family Died: किशनगंज के भारत नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड में अज्ञात बीमारी से तीन मासूमों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत कटहल बाड़ी गांव में बीते गुरुवार को देखते ही देखते तीन मासूमों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में एक किशोर एवं दो बच्ची शामिल है.
बुखार हुआ और 24 घंटे के अंदर बच्चों की मौत
इस घटना के बाद प्रखंड में जहां दहशत का माहौल है, वहीं गांव में हर आंख नम है. बच्चों के परिजनों की आंखे रो रोकर पथरा गई. परिजनों ने बताया कि बच्चों को अचानक बुखार हुआ और 24 घंटे के अंदर उनकी मौत हो गई. मृतक बच्चे एक ही परिवार के हैं. मृतक बच्चो की उम्र 3 से 6 साल है, जबकि एक बच्ची को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है.
गौरतलब हो कि शुक्रवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने भी गांव का दौरा किया था और उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. गांव पहुंचे सांसद प्रतिनिधि परवेज आलम ने कहा कि गांव के लोग भयभीत है क्योंकि एक ही दिन की बीमारी से बच्चों की मौत हो गई.
अब कतक महामारी जैसी कोई बात सामने नहीं आई
उन्होंने कहा कि अभी तक जांच में महामारी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है, जबकि मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ आफताब आलम ने बताया कि सैंपल भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का पता चलेगा. उन्होंने कहा की तीन दिनों से जांच किया जा रहा है लेकिन अभी तक बीमारी का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पप्पू यादव को लेकर उनके किस रिश्तेदार के मन में है डर, बिना नाम लिए सांसद ने कर दिया बड़ा खुलासा