जहानाबाद: शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावों के बावजूद इस बार भी छठ पर्व पर खाली घरों की सुरक्षा करने में पुलिस नाकाम रही. सुस्त पुलिसिंग का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक घर के मकान मालिक समेत 3 फ्लैट में चोरी की घटना को दिया. मामला नगर थाना क्षेत्र के लोकनगर मुहल्ले का है, जहां छठ पूजा के दौरान बंद घरों में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है.


मिली जानकारी अनुसार चोरों ने घर के मकान मालिक और दो अन्य किराएदारों के घर से टाला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. इस संबंध में किराएदार पवन कुमार ने बताया कि घर में मकान मालिक राजू शर्मा और उनके अलावा तीन अन्य किराएदार रहते हैं. एक किराएदार को छोड़कर बाकी सभी छठ पर्व को लेकर चार दिन पूर्व अपने गांव चले गए थे. शनिवार को जब वे लोग घर वापस आए तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे लाखों के गहने व नकदी गायब है.


पवन कुमार ने बताया कि उनके फ्लैट से तकरीबन 5 लाख के जेवर और 35 हजार रुपये नकदी की चोरी हुई है. वहीं, मकान मालिक के फ्लैट के साथ-साथ सभी फ्लैट से तकरीबन 15 से 20 लाख रुपए की चोरी हुई है. दूसरे किराएदार कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि छठ के बाद गांव से लौटने पर जैसे ही हमलोग अपने फ्लैट के दरवाजे पर पहुंचे, तो दंग रह गए. उन्होंने बताया कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ था. जब फ्लैट में अंदर गए तो अलमीरा का ताला भी टूटा पाया और उसमें रखे सारे गहने और रुपए गायब थे.


चोरी की इस घटना में उसी घर का एक किराएदार संदेह के घेरे में है. इस घटना से आसपास के लोग सहमे हुए हैं. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अबतक इस मामलें में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. मोबाइल पर सूचना मिली थी, जिसके आलोक में एक एएसआई को जांच-पड़ताल के लिए उक्त घर में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की उम्र को लेकर छिड़ा विवाद, यहां जानें- क्या है पूरा मामला?


बिहार: सांसद राकेश सिन्हा ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने का किया समर्थन, कही ये बात