Bihar: बेगूसराय से दार्जिलिंग घूमने जा रहे 3 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, कटिहार में अज्ञात वाहन ने उनकी स्कॉर्पियो को रौंदा
Katihar Road Accident: घटना अहले सुबह कुर्सेला थाना क्षेत्र के कटरिया पुलिस कैंप के पास नेशनल हाईवे 31 पर घटी है. तीन दोस्तों में से एक शादीशुदा थे.
कटिहार: बिहार के कटिहार में हाईवे पर रविवार को सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है. तीनों दोस्त बेगूसराय से दार्जिलिंग अपनी स्कॉर्पियो से घूमने जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. घटना अहले सुबह कुर्सेला थाना क्षेत्र के कटरिया पुलिस कैंप के पास नेशनल हाईवे 31 पर घटी है. बताया जा रहा कि तेज रफ्तार ट्रक से उनकी स्कॉर्पियों की भिड़त हुई है जिसमें गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए.
तीनों अलग-अलग पेशे में थे
इस दुर्घटना में एक का नाम सौरभ कुमार उर्फ रोमी है जो स्कूल चलाता था. दूसरा दोस्त रजनीश कुमार उर्फ गौरव है जो दवा व्यवसायी था और तीसरा मृतक दोस्त अभिनव कुमार उर्फ रिशु है जो आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत था. तीनों मृतक दोस्त बेगूसराय के रतनपुर से दार्जिलिंग घूमने निकले थे. तीनों दोस्त एक दोस्त की नई स्कॉर्पियो से दार्जिलिंग जा रहे थे. सभी की उम्र 30 वर्ष के अंदर बताई जा रही है. वहीं स्कॉर्पियो को रौंदने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े थे
बताया जाता है कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए थे. गाड़ी में सवार तीनों दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, सूचना मिलते ही मौके पर कुर्सेला थाना की पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, परिजनों को थाना से मिली सूचना पर वह कुर्सेला पहुंचे. शव को देखकर परिजनों में चीत्कार मच गई. तत्काल कुर्सेला पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है.
एक दोस्त था शादीशुदा
मृतक के परिजन ने बताया कि यह लोग 12 बजे रात में बेगूसराय से दार्जिलिंग के लिए निकले थे. मृतक दोस्तों में से एक शादीशुदा था और बाकी दोनों की शादी नहीं हुई थी. मुझे तो थाना से कॉल आया था कि कुर्सेला में एक्सीडेंट हो गया है. बताया कि स्कॉर्पियो इधर पूरब की ओर से जा रही थी और उधर पश्चिम की ओर से कोई गाड़ी आ रही थी
थाना के एसआई ने कहा कि जानकारी मिली कि एक स्कॉर्पियो में किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी है. तीनों की डेथ हो चुकी थी. घटना यादव ढाबा से आगे कुर्सेला में घटी है. तीनों लोग बेगूसराय के हैं. बॉडी को हमने आगे की कार्रवाई के लिए भेजी है. टक्कर मारने वाला ट्रक या जो भी गाड़ी हो वो तो फरार हो गया था. जब पुलिस पहुंची थी तो वहां कोई गाड़ी नहीं दिखी थी.