बांका: जिले के धोरैया प्रखंड क्षेत्र की खरौंदा-जोठा पंचायत के पोठिया गांव के समीप गहिरा नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास की यह घटना है. वहीं, इस घटना में एक लड़के और एक लड़की को लोगों ने बचा लिया. भाई-बहन के पवित्र प्रेम और समर्पण का पर्व कर्मा-धर्मा पर सभी नहाने के लिए गए थे. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया.


बताया जाता है कि गहिरा नदी के सुंदरकुंड घाट पर शुक्रवार दोपहर बाद कर्मा-पर्व को लेकर बड़ी संख्या में बच्चे और बच्चियां स्नान करने के लिए पहुंचे हुए थे. सभी बच्चे स्नान कर ही रहे थे कि इसी दौरान पांच बच्चे डूब गए. पांचों में सिर्फ एक लड़का था बाकी सभी लड़कियां थी. ये सभी नदी के एक गहरे कुंड में डूब गए. शोर होने के बाद काफी संख्या में आसपास से लोग मौके पर पहुंचे और डूबे हुए बच्चियों को निकालने का प्रयास करने लगे.


बचाए गए दोनों बच्चे रिश्ते में भाई-बहन


इस दौरान एक लड़के और एक बच्ची को बचा लिया गया. जीवित निकाले गए बच्चों की पहचान पोठिया गांव के शंभू मालाकार के पुत्र शिवम कुमार और पुत्री अस्तिका कुमारी के रूप में हुई है. वहीं काफी मशक्कत के बाद अन्य लापता तीन बच्चियों के शव को गोताखोरों की मदद से नदी किनारे स्थित बांस की झाड़ियों से निकाला गया. वहीं, मरने वाली तीनों बच्चियों की पहचान पोठिया गांव के हेमेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री इनु कुमारी (11 वर्ष), आजाद साह की पुत्री कोमल कुमारी (10 वर्ष) और कुंदन कुमार सिंह की पुत्री अनुष्का कुमारी (11 वर्ष) के रूप में हुई है.


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धोरैया थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद परिजनों को काफी समझाने के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के लिए बांका भेज दिया. वहीं, घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने PM मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई, RJD ने ट्वीट कर कसा तंज, ये काम कब करेंगे


बिहार में मेगा वैक्सीनेशन शुरू, नीतीश कुमार ने अपने हाथों से लिखा- PM मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं