Bihar News: भारत नेपाल सीमा पर SSB की बड़ी कार्रवाई, दो नाबालिग लड़की के साथ तीन मानव तस्कर गिरफ्तार
Human Trafficker Arrested: मधुबनी में भारत नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया, जबकि दोनों नाबालिग लड़की को बालिका गृह में रख दिया गया है.
SSB Action On Indio Nepal Border: मधुबनी में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने बुधवार (12 जून) दो नाबालिग लड़की के साथ तीन मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान की गई. कार्रवाई में भारतीय क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से तीन मानव तस्कर को दो नाबालिग लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया गया. एसएसबी अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानव तस्कर दो नाबालिग बच्चियों को देह व्यापार के उद्देश्य से भारत से लेकर जा रहे थे.
देह व्यापार के लिए नेपाल भेजी जा रही थी लड़कियां
गिरफ्तार किए गए तीनों तस्कर और स्कॉर्पियो को हरलाखी पुलिस को जबकि दोनों नाबालिग लड़की को बालिका गृह में रख दिया गया है. जानकारी के अनुसार एसएसबी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सीमा स्तम्भ संख्या-284/35 से बीस मीटर भारतीय क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-बीआर07पी-5155 को पिपरौन जटही चैक पोस्ट पर पूछताछ के लिए रोका गया. पूछताछ के दौरान उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी से उतर कर नेपाल भाग गया. जिससे संदेह और ज्यादा गहरा हो गया. पूछताछ में यह बात सामने आई कि 15 हजार रुपये लेकर देह व्यापार के लिए दो नाबालिग लड़की को भारत से नेपाल भेजा जा रहा था.
वहीं गिरफ्तार एक महिला और दो पुरुष मानव तस्कर की पहचान हो गई है. इनमें पहला दरभंगा जिला के घनश्यामपुर करजानाह थाना क्षेत्र के कसरौर गांव निवासी कुंज बिहारी झा, पिता का नाम चिरंजीव झा, घनश्यामपुर करजानाह, जिला दरभंगा का है. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान उसी गांव के रंजीत कुमार झा, पुत्र बिसवानाथ झा, घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा के रूप में हुई है. जबकि महिला की पहचान मुस्कान कुमार, पत्नी आनंद पासवान, निवासी तीन खुटिता मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है. वहीं, मानव तस्करों से छुड़ाई गई दोनों नाबालिग लड़कियां मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं.
लगातार अभियान चला रहे हैं एसएसबी के जवान
वहीं पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार किए गए मानव तस्करों को गहन पुछताछ के बाद स्कॉर्पियो सहित हरलाखी थाना को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया कि तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं दोनों नाबालिग लड़की को बालिका गृह में रख दिया गया है. इस सिलसिले में विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के अधिकारी और जवान लगातार अभियान चला रहे हैं. आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाए जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Pappu Yadav: 'आत्महत्या के लिए मजबूर मत करो', रंगदारी मांगने के आरोप पर पप्पू यादव हुए इमोशनल, दी चेतावनी