बेतिया: बिहार के बेतिया में सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता समेत तीन युवतियों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड के महनाकुली ढाला के पास की है.
मां-बेटी होने की जताई जा रही आशंका
मिली जानकारी अनुसार चनपटिया और बेतिया रेलवे स्टेशन के बीच महनाकुली ढाला से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर ये हादसा उस वक्त हुआ जब आनंद विहार से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन वहां से गुजरी. मृतकों में दो लड़कियां और एक विवाहिता शामिल हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे में मरी दोनों लड़कियां और महिला आपस में मां और बेटी हैं.
फिलहाल पुलिस तीनों की पहचान करने में जुट गई है. तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के संबंध में महना रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन ने बताया कि दो लड़की और एक महिला पहले से ही झाड़ी में छिपकर बैठी हुई थीं. जैसे ही ट्रेन आई तीनों ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे तीनों की मौत हो गई.
आत्महत्या की जताई जा रही आशंका
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि तीनों ने एक साथ आत्महत्या की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन के आने की आवाज सुनते हुए तीनों ट्रेन की तरफ बढ़ रही थीं, जिन्हें साइकिल सवार ने रोकना चाहा, लेकिन तबतक हादसा हो चुका था. बहरहाल, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें -
बिहारः जहानाबाद में हो रही थी शादी की तैयारी, पुलिस ने पहुंचकर सबको उठाया; जानें पूरा मामला
बिहार में बढ़ेगा लॉकडाउन या मिलेगी छूट, CMG के साथ बैठक कर CM नीतीश कुमार कर सकते हैं घोषणा