Samastipur Three Missing Siblings: समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीनगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित मालीनगर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शनिवार की देर रात घर से लापता हुए तीन मासूम बच्चों का शव रविवार की सुबह महज 15 गज की दूरी पर स्थित एक कुएं से बरामद किया गया है. घटना के बाद परिजनों का हाल बेहाल है. वहीं पुलिस ने मां-बाप को हिरासत में ले लिया है. 


पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकाला


तीनों मृतक मासूम सहोदर भाई बहन थे. मृत बच्चों की पहचान चंदन कुमार के 6 वर्षीय बेटे तरुण कुमार, 4 वर्षीय बेटी तान्या कुमारी और 2 वर्षीय बेटे तनिष्क कुमार के रूप में हुई है. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकालते हुए जांच पड़ताल में जुट गई.


वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम जांच में जुट गई है. इधर शक के आधार पर पुलिस मृत तीनों बच्चों के मां और पिता को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर घटनास्थल पर एसपी अशोक मिश्रा भी पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों के साथ ग्रामीणों से पूरी जानकारी प्राप्त की.


पूरे मामले की जांच में जुटी है पुलिस


एसपी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. बीते शनिवार की शाम भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. ग्रामीण मां के जरिए तीनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या की चर्चा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार के बेटे को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए'- लालू के बड़े लाल का बिहार के सीएम पर निशाना