Bihar Constable Recruitment Exam: कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में बुधवार (28 अगस्त) सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां तीन मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार के अनुसार सुमन कुमार की जगह प्रभाकर कुमार और अरविंद कुमार की जगह रोशन कुमार ने परीक्षा दी है. यह धोखाधड़ी प्रशासन की चौकसी और सघन जांच के दौरान उजागर हुई है.
हिरासत में ले लिए गए तीन लोग
परीक्षा में धोखाधड़ी के आरोप में सुमन कुमार, प्रभाकर कुमार और रोशन कुमार को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. इन तीनों को मजिस्ट्रेट और विद्यालय प्रबंधन समिति की निगरानी में कोढ़ा थाना भेजा गया, जहां परीक्षा मजिस्ट्रेट ने एक मामला दर्ज कराया गया है. इस घटना ने परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं.
प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहा है और भविष्य में ऐसे धोखाधड़ी के प्रयासों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का प्रयास कर रहा है. परीक्षा में इस प्रकार की धोखाधड़ी ने न केवल परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता को चुनौती देती है, बल्कि उन हजारों ईमानदार उम्मीदवारों की मेहनत पर भी पानी फेर देती है, जो परीक्षा में शामिल हुए थे. बताते चलें कि इससे पूर्व भी जवाहर नवोदय विद्यालय में परीक्षा देने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा का आखिरी दिन था.
रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार
वहीं कटिहार की फलका पुलिस ने 27 अगस्त की रात रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 18 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए, जबकि उसका एक साथी देसी कट्टा लेकर फरार हो गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मसूद आलम 22 साल, पिता मो. अबरार आलम, निवासी फुलडोभी मुस्लिम टोला, थाना फलका, जिला कटिहार के रूप में की गई.
मसूद आलम से पुलिस ने थाने लाकर गहन पूछताछ की है, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसके घर में और हथियार और कारतूस रखे हुए हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर एक और देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए. देसी कट्टा लेकर भागने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार के प्रशासनिक महकमे से बड़ी खबर, होल्ड पर हुए 11 IAS अधिकारी, 14 आईएएस का हुआ तबादला