कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कूड़ासन गांव में शुक्रवार की देर शाम जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की स्थिति गंभीर है, जिनका निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी, डीएम, भभुआ डीएसपी और भभूआ एसडीएम कूड़ासन गांव पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल


गांव पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति का शव गांव में ही पड़ा हुआ था, जबकि दो लोगों के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन बर्निंग घाट जा रहे थे. ऐसे में पुलिस ने परिजनों से बात कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.


हालांकि, पूरे मामले में फिलहाल प्रशासन जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं कर रही है. प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा होगा. वहीं, एसपी और डीएम मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना ही घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से बात कर वापस लौट गए.


ग्रामीणों ने कही ये बात


इधर, ग्रामीणों ने बताया कि कूड़ासन गांव में 6 की संख्या में ग्रामीण एक साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे, जिसके बाद उन लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. देखते ही देखते तीन लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गयी. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.


वहीं, मोकरी पंचायत के मुखिया जयशंकर बिहारी ने बताया कि कूड़ासन गांव में 3 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत की सूचना मिली है. हम सभी मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ले रहे हैं. इधर, भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए हम सभी मौके पर पहुंचे है. फिलहाल आसपास के लोगों से इस मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है.