Three People Died In Nawad: बिहार के नवादा में मंगलवार (24 सितंबर) को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा मंगलवार की शाम का है, जहां रजौली थाना क्षेत्र के एकअंबा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की जान गई है. जख्मी को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.
खेत में काम कर रहे थे मजदूर
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मजदूर खेत में काम कर रहे था. इसी बीच वर्षा होने लगी और सभी लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छुप गए. इसी दौरान कुछ देर के बाद आकाशीय बिजली गिरने से तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर बारिश रुकने के बाद तीनों लोगों पर पड़ी तो तुरंत दौड़कर सभी लोगों को उठाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों मृतक की पहचान कर ली गई है.
डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित मदद की है. जख्मी एक व्यक्ति थे, उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज किया जा रहा है. वही तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जहां मृतक की पहचान कुमकुम राजवंशी का पुत्र इंद्रदेव कुमार, सिकंदर राजवंशी का पुत्र विक्रम कुमार और मनु कुमार के रूप में की गई है. सभी एकअंबा गांव के ही रहने वाले हैं.
मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं जख्मी एक शख्स की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में की गई है. मौत की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि बिहार में इन दिनों हो रही हो रही बारिश के कारण आकाशीय बिजली भी गिर रही है, जिसकी चपेट में आकर आए दिन लोगों की मौत हो रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'बिहारवासी कैसे उत्साहित हैं'? सीएम नीतीश की पोस्ट पर आरजेडी का सवाल, PM मोदी को दी थी बधाई