गोपालगंज: शहरवासियों के लिए मंगलवार सड़क हादसों का दिन रहा. जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. हादसा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया, बहदुरा और कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के पास एनएच-27 पर हुआ. अलग-अलग हादसों में अपनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया के पास शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे एक ही बाइक पर सवार तीन श्रद्धालुओं को पिकअप ने टक्कर मार दी.


बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर


इस हादसे में सिरसिया मौजे निवासी रघुवंश सिंह के बेटे चनेश्वर सिंह की मौत हो गई. जबकि मृतक की बेटी और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों की मदद से लाया गया, जहां एक महिला की हालत चिंताजनक देख डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया.  


Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से MBBS पढ़ने यूक्रेन गई थी तबस्सुम परवीन, बॉर्डर पर मची भगदड़ और फिर...


वहीं, हादसे की सूचना पाकर पहुंची कुचायकोट थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. सिरिसिया पंचायत के पूर्व धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग सिरिसिया शिव मंदिर में जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में पहुंचे पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीनों को टक्कर मार दी. हादसा होने के बाद घटनास्थल पर ही चनेश्वर सिंह की मौत हो गई. पुलिस सूचना पाकर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


ससुराल जा रहे युवक की मौत


इस हादसे के पहले महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरियाघाट के पास बस-ट्रक की टक्कर में अररिया के मजदूर रामफल ऋषि देव की मौत हो गई, जबकि तीन बस यात्री घायल हो गए. वहीं, तीसरा हादसा जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव के पास एनएच-90 पर हुआ. यहां बाइक से ससुराल जा रहे युवक की ऑटो से टक्कर होने के बाद मौत हो गई.


मृतक बाइक सवार अभिनीष उर्फ मोहित पांडेय बताया गया, जो सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय का पुत्र था. पुलिस ने इन सभी मामलों में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में शुरू कर दी गई है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Employment News: इंटर पास हैं और नहीं है नौकरी तो घबराएं नहीं, ऐसे युवाओं को बिहार सरकार दे रही है पांच लाख


Know Your District: रणवीर सेना और दलितों के संघर्ष की भूमि रहा है Bihar का Arwal जिला, 2001 से पहले जहानाबाद का था हिस्सा