मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से मां और बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना जिले के सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र के पचपकड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सपही टोला के दाऊद नगर की है, जहां एक घर पर ठनका आफत बनकर गिरा.


घर में काम कर रही थीं मां-बेटी


ठनका गिरने की वजह से घर में काम रही महिला झलकी खातून और उसकी बेटी मोमिना खातून की मौत हो गई. वहीं, घर में मौजूद तीन अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को गंभीर हालत में ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पतला भेज दिया.


घर और पशु जलकर राख


घायलों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. दरअसल, ठनका गिरने की वजह से घर में आग लग गई थी. इस वजह से मृतकों का आशियाना भी जलकर राख हो गया. वहीं, पशु भी जल गए. दूसरी घटना जिले के तुरकौलिया प्रखंड की है, जहां ठनका गिरने से महिला की मौत होने की बात सामने आई है.


मिली जानकारी अनुसार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला निवासी मनकेश्वर राम की पत्नी फुलझड़ी देवी की मौत हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आपदा के तहत मुआवजा देने की बात कही जा रही है.


यह भी पढ़ें -


बिहारः नदी पार कराने के लिए नई-नवेली दुल्हन को दूल्हे ने गोद में उठाया, वीडियो वायरल


बिहार के छह जिले हुए नक्सल-मुक्त, अब भी 10 बचे, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की सूची