गोपालगंजः जिले में अलग-अलग जगहों पर डूबने से शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई है. पहला हादसा भोरे थाने के अमहीं मिश्र में हुआ. यहां पानी भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, उचकागांव थाने के गुरमा गांव से होकर गुजरने वाली दाहा नदी में एक अधेड़ जगदीश बिंद की डूबने से मौत हो गई. वह शौच करने के लिए गया था, पैर फिसलने से नदी में डूब गया. तीसरी घटना सदर प्रखंड के जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुर गांव की है. पैर फिसलने से पोखर में डूबने से गर्भवती महिला की मौत हो गई है.


तीन अलग-अलग हुई घटनाओं के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. अलग-अलग हादसे में एक ही दिन तीन लोगों की डूबकर मौत होने के बाद जिला प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन की ओर से अपील कर कहा गया है कि आसपास में बने गड्ढे व पोखर में जाने से बचें. बच्चों पर अभिभावक विशेष ध्यान रखें. नहर, तालाब व नदी में बच्चों को नहाने के लिए नहीं भेजें. बता दें कि कई नदियों में बरसात से पानी बढ़ा है और गड्ढों में भी पानी भर गया है.


गुरमा में दाहा नदी में डूबने से अधेड़ की मौत


जानकारी के अनुसार, उचकागांव थाना क्षेत्र के गुरमा गांव से होकर गुजरने वाली दाहा नदी में गुरुवार की शाम एक अधेड़ जगदीश बिंद डूब गया. वह शौच के लिए गया था जहां पैर फिसलने की वजह से यह हादसा हो गया. शुक्रवार की सुबह उसकी लाश मिली है. पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जगदीश बिंद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शव नदी में एक पेड़ से फंसा था जिसे ग्रामीणों द्वारा निकाला गया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. घटना के बाद मृतक की वृद्ध मां चंपा देवी, पत्नी किरण देवी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.


खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत


वहीं, भोरे थाना क्षेत्र के अमहीं मिश्र गांव में खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिरने से शुक्रवार को एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. अनिल कुशवाहा की डेढ़ वर्षीय पुत्री काजल कुमारी सुबह अपने दरवाजे पर ही खेल रही थी जहां पास में ही एक गड्ढा था और उसमें बरसात का पानी जमा हो गया था. खेलते-खेलते बच्ची पानी में गिर गई. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- 


बिहार में AAP तलाश रही अपना 'भविष्य', पार्टी के विधायक ने कहा- लोगों को केजरीवाल मॉडल चाहिए