बिहार: सुपौल में बस पलटने से तीन लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लोग थे सवार
मरौना थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि सुपौल की तरफ से आ रही यात्री बस मरौना थाना के रहतो गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार तीन लोगों को बचाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हुई है.
सुपौल: बिहार के सुपौल में बुधवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, कई लोग घायल हो गए. मिली जानकारी अनुसार सुपौल से मरौना जा रही पवन ट्रैवेल बस भलुवाही बांध से 20 फीट नीचे खेत में पलट गई. इस हादसे 2 बच्चे और एक महिला की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, कई अन्य लोग घायल हो गए.
इधर, बस दुर्घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना के संबंध में मरौना थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि सुपौल की तरफ से आ रही यात्री बस मरौना थाना के रहतो गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार तीन लोगों को बचाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हुई है. दरसअल, बांध पर रास्ता सकरा होने के कारण बाइक सवार को बचाने के लिए बस चालक ने साइड लेना चाहा. लेकिन बाइक बस की चपेट में आ गयी, जिससे सवार महिला और बच्चे की मौत हो गई.
वहीं, बस भी बीस फीट नीचे खेत में पलट गयी, जिससे बस सवार एक यात्री की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज निर्मली अस्पताल में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -
बिहार में 'दोस्ती', पश्चिम बंगाल में खिलाफ, तेजस्वी यादव के फैसले से खुश नहीं है कांग्रेस बिहार में 24 घंटे के भीतर बैंक लूट की दूसरी घटना, अब SBI से लूटे गए इतने लाख रुपये