सिवान: बिहार के सिवान जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, परिवार की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मिली जानकारी अनुसार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक पर सवार एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई हैं. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के चमरा मंडी बाईपास की है.


महिला को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल


मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार सभी सारण के मसरक जा रहे थे, तभी चमरा मंडी बाईपास की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चारों लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में बच्ची, महिला और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.


इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चमड़ा मंडी बाईपास को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा. जबकि स्थानीय लोगों और पुलिस ने दौड़कर शहर के हरदिया मोड़ के समीप ट्रक को जब्त कर लिया.


कटिहार में सड़क हादसे में छह लोगोंं की मौत


बता दें कि बिहार के कटिहार में भी मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें कुल 6 लोगों की मौत हुई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कटिहार सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद दुख व्यक्त किया है. मृतक आत्मा के शांति की प्रार्थना की है.


यह भी पढ़ें -


जानें- बिहार से कितना बड़ा है यूपी का बजट, जनता पर कितने लाख करोड़ खर्च करेंगे दोनों राज्य

कटिहार सड़क हादसे को CM नीतीश और PM मोदी ने बताया दुखद, ट्वीट कर कही ये बात