बिहार: बाजार जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम
मरंगा थाना पुलिस ने जांच कर मृतकों के परिजनों का पता लगाया और फिर उन्हें घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते मरंगा थाना पहुंचे.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार को एक ही परिवार के तीन सदस्य की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार तीनों बाइक पर सवार होकर जिले के बकरिकोल से कजरा भूरी बाजार जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के फरियानी चौक के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों को रौंद दिया. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
अज्ञात वाहन की चपेट में आए तीनों
मृतकों की पहचान जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायघाट निवासी 32 वर्षीय सूरज कुमार और 28 ज्ञानी ऋषि के रूप में हुई है. वहीं, तीसरा युवक भी इनका रिश्तेदार, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही तीनों युवक की मौत हो गई.
घटना के बाद फरार हुआ वाहन चालक
घटना के बाद वाहन चालक तीनों युवक को कुचलते हुए फरार हो गया, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. न ही वाहन की पहचान हो पाई है. इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मरंगा थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने चले गयी.
मरंगा थाना पुलिस ने जांच कर मृतकों के परिजनों का पता लगाया और फिर उन्हें घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते मरंगा थाना पहुंचे. शव को देख थाने में मातम छा गया. शवों के शिनाख्त के बाद मरंगा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के साथ तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार कैबिनेट विस्तार: यहां जानें कल कौन-कौन बन सकता है मंत्री? सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज सिंह बबलू भी मंत्री पद की रेस में शामिल, समारोह में आने का मिला न्योता