Aurangabad Road Accident: औरंगाबाद में गुरुवार की शाम (30 जनवरी) को भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. घटना बन्देया थाना क्षेत्र के प्रतापुर मोड़ के समीप की है, जहां दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
मृतकों की पहचान बन्देया थाना क्षेत्र के बक्सर गांव निवासी सुरेन्द्र प्रजापत के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, फेसर थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव निवासी रामाधार प्रजापत के 30 वर्षीय पुत्र जगन प्रजापत जबकि तीसरे की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के पांती गांव निवासी कमलेश यादव के 34 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायल युवक सिमरहुआ गांव निवासी विनय प्रजापत के 19 वर्षीय पुत्र पवन कुमार है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार अपनी बहन के ससुराल गोह के भवानीपुर गया था और बहन से मिलकर वापस आ रहा था, जबकि आदित्य, जगन और पवन एक ही बाइक पर रफीगंज स्टेशन से किसी को छोड़कर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों बाइक प्रतापपुर मोड़ पहुंची आपस में जबरदस्त तरीके से टकरा गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार उछल कर सड़क पर जा गिरे. इस हादसे में एक बाइक पर अकेले आ रहे संजय तथा दूसरे बाइक पर सवार आदित्य एवं जगन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पवन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही बन्देया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार घटनास्थल पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Loot: बिहार में ज्वेलरी शॉप से 40 लाख की लूट, फायरिंग में बगल के दवा दुकानदार को लगी गोली