लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र की है, जहां नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. फिलहाल, इस मामले में पीड़िता ने महिला थाना में आरोपी युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.


शौच के लिए जा रही थी पीड़िता


घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि वो शौच के लिए बुधवार की सुबह खेत जा रही थी. इसी बीच गांव में बोरिंग के पास मौजूद तीन युवकों ने जबरन उसे पकड़ लिया. तीनों उसे घसीटते हुए माहो सिंह के घर पर लेकर गए और वहां उसे बंधक बना लिया. इसके बाद तीनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.


पीड़िता ने युवक की पहचान रामजी सिंह के बेटे नीतीश सिंह, सिया सिंह के बेटे चंदन सिंह, स्व.बदन सिंह के बेटे रामानुज सिंह के रूप में की है. तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.


17 घंटे दरिंदों के चंगुल में रही पीड़िता


पीड़िता की मानें तो उसे दिनभर उसी घर में कैद रखा गया, जहां उसके साथ कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया गया. सुबह पांच बजे से रात दस तक पीड़िता दरिंदों के बीच रही. इतना ही नहीं छोड़ते समय उसे यह धमकी भी दी गई कि अगर इसके बारे में कहीं भी जानकारी दी तो उसे जान से मार डालेंगे. आरोपियों ने उसके परिवार के सदस्यों की भी हत्या करने की धमकी दी है.


प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की कार्रवाई


घटना के संबंध में महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा कि इस मामले में पीड़िता के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. नाबालिग का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. प्राप्त आवेदन के आलोक में आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी.