कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में साइबर ठगों द्वारा नगर पंचायत फण्ड से रुपयों की अवैध निकासी करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के मोहनिया नगर पंचायत का है, जहां साइबर ठगों ने चेक क्लोन करके दो बार में लगभग दो लाख रुपये की निकासी कर ली. साइबर अपराधियों द्वारा राजू कुमार और सद्दाम हुसैन के नाम पर निकासी की गई है. 


पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मार्च में क्लोजिंग का स्टेटमेंट बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से मंगाया गया. स्टेटमेंट देखने के बाद पता चला कि चेक नंबर 13 और 15 से निकासी की गई है, जबकि दोनों चेक नगर पंचायत दफ्तर में सुरक्षित रखी हुई थी. 


सवालों के घेरे में बैंक की भूमिका


मिली जानकारी अनुसार चेक नम्बर 13 से राजू कुमार के नाम पर 95,447 रुपये और 15 से सद्दाम हुसैन के नाम पर लगभग 97,527 रुपये की निकासी अवैध तरीके से की गई है. बैंक से सरकारी राशि की अवैध निकासी पर बैंक ऑफ बड़ौदा, मोहनिया के कर्मियों की भूमिका सवालों के घेरे में है. बिना जांचे-परखे कैसे इतनी बड़ी राशि का भुगतान कर दिया गया, ये सबसे बड़ा सवाल है. 


कार्यपालक पदाधिकारी ने कही ये बात


कार्यपालक पदाधिकारी की मानें तो मोहनिया नगर पंचायत के खाते से चेक संख्या 5 और 6 तक ही भुगतान हुआ है. ऐसे में 5-6 के बाद सीधे 13 और 15 नंबर चेक का भुगतान होना चौंकाने वाली घटना है. 


इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि मार्च क्लोजिंग के समय जब बैंक का स्टेटमेंट निकाल कर, राशि मिलान किया गया तो कुछ राशि गड़बड़ दिखी. जांच करने पर अवैध निकासी का मामला सामने आया. उन्होंने कहा, " चेक का भुगतान नगर पंचायत के नाजिर और कार्यपालक पदाधिकारी हस्ताक्षर से होता है, हम लोगों ने भुगतान के लिए कोई हस्ताक्षर नहीं किया है. फिर भी राशि निकल गई. "


उन्होंने बताया कि इस मामले में मोहनिया थाना में अवैध निकासी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और बैंक ऑफ बड़ौदा को पत्र लिखकर सरकारी राशि वापस लौटाने का आवेदन दिया गया है.


यह भी पढ़ें - 


थानाध्यक्ष हत्याकांड: पूर्णिया IG ने छापेमारी टीम में शामिल सात पुलिसकर्मियों को किया निलंबित


बिहार: सनकी पार्लर संचालक ने युवक की पोल में बांध कर की पिटाई, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान