Weather Update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज, आज अधिकतम तापमान ज्यादा रहने की उम्मीद
Bihar Weather News Today: मौसम विभाग पटना केंद्र के मुताबिक सुबह के समय आसमान डस्टी और हवा में नमी के बावजूद शाम के समय बारिश की कोई संभावना नहीं है.
Bihar Weather News Update: देश के अन्य हिस्सों की तरह बिहार (Bihar) में भी मौसम (Weather News) का मिजाज तेजी से बदल रहा है. शुक्रवार यानी 10 फरवरी को सुबह का तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा. कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का धुंध भी देखने को मिला, लेकिन बाद में आसमान साफ हो गया. मौसम विभाग पटना (IMD Patna) केंद्र के मुताबिक सुबह के समय आसमान डस्टी (dusty air) और हवा में नमी के बावजूद शाम के समय बारिश की संभावना न के बराबर है.
मौसम विभाग पटना (Weather department Patna) केंद्र के मुताबिक बिहार (Bihar) में सुबह का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है. बिहार के अधिकांश इलाकों में आज हवा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. बिहार में शुक्रवार शाम तक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. बिहार में शाम के समय बारिश की न के बराबर है.
अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में कमी की आशंका जताई गई है. आगामी दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक तापमान (Temperature) में आंशिक बढ़ोतरी जारी है. पछुआ हवा की वजह से आगामी कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. पटना (Patna) का तापमान न्यूनतम 14 डिग्री दर्ज किया गया है. अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसी तरह बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, वैशाली, हाजीपुर, सीतामढ़ी, सहरसा और अन्य शहरों में मौसम में उतार-चढ़ाव की सूचना है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बिहार के अधिकांश जिलो में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Khan Sir News: क्या खान सर राजनीति में आएंगे? चिराग पासवान से मुलाकात ने बढ़ाई बिहार की सियासी हलचल