सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के त्रिवेणीगंज की है, जहां पति ने अपनी गर्भवती पत्नी और तीन साल के बेटे की जिंदा जलाकर हत्या कर दी. जानकारी अनुसार आरोपी ने अपनी बहन के साथ मिलकर पत्नी और बच्चे को पलंग से बांधकर जिंदा जला दिया, जिससे दोनों की जल जाने के कारण मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पति और उसकी बहन फरार हैं. 


ग्रामीणों ने परिजनों को दी सूचना


मृतका के परिजनों के अनुसार पति और ननद ने मिलकर दोनों को जिंदा जला दिया और फिर फरार हो गए. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयुरवा वार्ड संख्या चार की है. मृतकों की पहचान 27 वर्षीय रंजन देवी और उसके तीन वर्षीय पुत्र आशीष रंजन के रूप में की गई है. बता दें कि आरोपी ने पहले दोनों के आंखों मे पट्टी बांधी और फिर हाथ-पैर बांधकर घर में ही बंद कर जिंदा जला दिया. इधर, जैसे ही ग्रामीण को इस बात की भनक लगी, उन्होंने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी. 


Good News: जिस बिहार में महुआ से शराब बनती थी अब वहां उसी से तैयार हो रहा तिलकुट, जानें खासियत, कीमत भी कम


इधर, मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतका के परिजनों के अनुसार आरोपी पति आशीष ने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के लिए सेटिंग कराई थी. इसको लेकर उसने पत्नी से मायके से एक लाख रुपये मांग कर लाने को कहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चला था. परिजनों के अनुसार इसी वजह से घटना को अंजाम दिया गया है.


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


घटना से संबंध में त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी गई है. घर के सभी लोग फरार हैं. आग लगने से दो की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है. किस स्थिति में आग लगी ये तो जांच का विषय है. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. 


यह भी पढ़ें -


Akshara Singh Video: जिम में वर्कआउट के साथ मस्ती करती नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, वीडियो वायरल


Bihar News: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शराबबंदी को लेकर कही बड़ी बात, ‘पहले आग्रह करें, फिर सत्याग्रह’