Bihar Top 5 News Headlines: आज हेमंत सोरेन से मिलेंगे CM नीतीश, नाइजीरिया में 150 नागरिक फंसे | पढ़ें 5 बड़ी खबरें
Bihar Top 5 News Today: बिहार की पांच बड़ी खबरें फटाफट पढ़ें. रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने दूसरी शादी कर ली है. बाबा बागेश्वर के लिए खास तैयारी हो रही है.
1) हेमंत सोरेन से आज मिलेंगे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. आज बुधवार (10 मई) को नीतीश कुमार झारखंड जाएंगे. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से उनकी मुलाकात होने वाली है. शाम तीन बजे पटना से निकलना है. एक घंटे की मुलाकात के बाद नीतीश कुमार आज ही पटना लौट आएंगे. विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश में नीतीश जुटे हैं. Read More
2) नाइजीरिया में 150 लोग फंसे
नाइजीरिया में कमाने गए गोपालगंज के 11 समेत बिहार-यूपी और झारखंड के 150 मजदूर फंस गए हैं. नाइजीरिया की एक कंपनी में फंसे मजदूरों ने वीडियो संदेश भेजकर भारत बुलाने की गुहार लगाई है. एक शख्स ने हाथ जोड़कर कहा- "मोदी जी हमें भारत आना है." इतना ही नहीं बल्कि जो पैसे कंपनी ने नहीं दिए हैं उसे भी दिलाने की मांग की है. Read More
3) रोहतास के डीएम ने की दूसरी शादी
प्यार किससे और कब हो जाए यह कोई नहीं जानता है. रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार को एक महिला अधिकारी से प्यार हुआ और अब उन्होंने शादी कर ली है. धर्मेंद्र कुमार की यह दूसरी शादी है. इनकी कहानी भी आईएएस टीना डाबी के जैसी कुछ मिलती जुलती है. पहली पत्नी से तलाक के बाद सोमवार (8 मई) को उन्होंने झारखंड के पतरातू में महिला अधिकारी अनु पांडेय से शादी कर ली. अनु पांडेय बिहार सरकार के एग्रीकल्चर विभाग में ओएसडी हैं. Read More
4) चिराग की जेड सिक्योरिटी पर बोले पशुपति पारस
एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान को केंद्र से जेड सुरक्षा प्रदान की गई है. इस पर केंद्रीय मंत्री और चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस ने हमला किया है. मंगलवार (9 मई) को पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि सुरक्षा में ही इंदिरा गांधी की हत्या हो गई थी. जेड या जेड प्लस सुरक्षा का कोई मतलब नहीं है. ये सब जंजाल है. Read More
5) बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में तन-मन और धन से जुटे लोग
बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ के प्रांगण में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा और प्रवचन करेंगे. तरेत पाली में जोर शोर से तैयारी चल रही है. ग्रामीणों ने भी अपनी ओर से खास तैयारी की है. सिर्फ तरेत पाली ही नहीं बल्कि इसके आसपास के लगभग ढाई सौ गांव के ग्रामीण काफी उत्साहित हैं. तन मन और धन से धीरेंद्र शास्त्री के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. कोई चावल दे रहा है तो कोई गेहूं और दाल दे रहा है. Read More