Bihar Top 5 News Headlines: रेप के दोषी को फांसी की सजा, जमीन, मकान-फ्लैट की रजिस्ट्री का नियम बदला | 5 बड़ी खबरें
Bihar Top 5 News Today: शनिवार से बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम होना है. आज नौबतपुर में कलश यात्रा निकाली गई. पप्पू यादव ने बागेश्वर बाबा पर फिर हमला बोला है. पढ़ें पांच खबरें.
1) पटना के नौबतपुर में निकाली गई कलश यात्रा
राजधानी पटना से सटे नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा का 13 मई से आयोजन होना है. आज शुक्रवार (12 मई) की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. नौबतपुर प्रखंड के मोतीपुर गांव से कलश में गंगाजल भरकर महिला श्रद्धालु भक्ति गीतों पर नाचते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचीं. Read More
2) एक जून से बदल जाएगा रजिस्ट्री का नियम
बिहार में एक जून 2023 से जमीन, फ्लैट और मकान समेत अन्य के निबंधन का प्रावधान बदल जाएगा. अगर आप भी जमीन, फ्लैट या मकान खरीदना-बेचना चाहते हैं तो फिर यह काम की खबर आपके लिए हैं. नियम बदलने से दोनों पक्षों (खरीदने या बेचने वाले) को राहत मिलेगी. बिहार सरकार अब इनके निबंधन की प्रक्रिया में गवाह की अनिवार्यता समाप्त होने जा रही है. Read More
3) रेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
जिला व्यवहार न्यायालय के एडीजे प्रथम मनोज कुमार की अदालत ने एक किशोरी के साथ रेप और फिर उसकी हत्या से जुड़े मामले में गुरुवार (11 मई) को आरोपी को दोषी पाते हुए सजा की बिंदु पर सुनवाई की. एकमात्र अभियुक्त शाहिद को कुल कोर्ट ने रेप और हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई. साथ ही 76,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. मामले की प्राथमिकी करगहर थाना में दर्ज कराई गई थी. Read More
4) परिजन कराना चाहते थे शादी, थाने पहुंच गई युवती
बिहार के भागलपुर में जब एक युवती महिला थाने पहुंची और उसने अपनी समस्या बताई तो थोड़ी देर के लिए पुलिसकर्मी भी चौंक गए. गुरुवार (11 मई) की शाम का मामला है. एक युवती ने महिला थाने में पहुंचकर कहा कि उसके घर वाले शादी कराना चाहते हैं लेकिन वह नहीं करना चाहती है. उसने पुलिस से अपनी इच्छा बताई. कहा कि वह पढ़ना चाहती है. अफसर बनना चाहती है. महिला थानाध्यक्ष कुमार नीता से युवती (उम्र 21) ने बताया कि वह बीए पार्ट-2 में पढ़ती है. पिता जबरदस्ती शादी करवा रहे है. Read More
5) पप्पू यादव बोले- बाबा बागेश्वर अपने भाई का बना दें पर्चा
राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में बाबा बागेश्वर का 13 से 17 मई तक कार्यक्रम है. बिहार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर लगातार बयानबाजी भी हो रही है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बाबा बागेश्वर पर कई बार बयान दे चुके हैं. गुरुवार (11 मई) को उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के भाई को लेकर सवाल पूछ दिया कि वे अपने भाई का पर्चा क्यों नहीं बना देते हैं? पप्पू यादव गुरुवार को वैशाली पहुंचे थे. यहीं मीडिया को बयान दिया है. Read More