1) आरजेडी विधायक किरण देवी के यहां छापा


आरा में आरजेडी विधायक किरण देवी के कई ठिकानों पर मंगलवार (16 मई) की सुबह सीबीआई ने छापेमारी की है. विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव बड़े बालू कारोबारी हैं. विधायक किरण देवी लालू प्रसाद के करीबी और पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं. Read More


2) हाजीपुर में आरजेडी कार्यकर्ता की हत्या


बिहार के हाजीपुर में आरजेडी कार्यकर्ता को बदमाशों ने सोमवार (15 मई) की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी है. शादी समारोह में जाने के लिए कुछ लोग घर से ही बुलाकर ले गए थे. घर से कुछ दूर जाने के बाद आरजेडी कार्यकर्ता विकास कुमार के सिर में बदमाशों ने दो गोली मार दी. गोली मारने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. बदमाशों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है. मामला हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर गांव का है. Read More


3) गोपालगंज में सीवान के तीन युवकों पर हमला


सीवान के तीन युवकों पर गोपालगंज में सोमवार (15 मई) की रात हमला हो गया. मीट-चावल की पार्टी कर आधी रात को घर लौट रहे थे. बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी तो वहीं तीसरे युवक को चाकू गोद दिया. घटना थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है. जख्मी तीनों युवक चचेरे मामा-भांजा हैं. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की एक कार, बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Read More 


4) नालंदा से सामने आया धर्म परिवर्तन कराने का मामला


नालंदा के बिंद बाजार में भोले भाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. बड़ी छठ घाट समीप एक घर में सौ से अधिक महिलाएं और पुरुष धर्म बदलने के लिए पहुंचे थे. लोगों का धर्म परिवर्तन कराने से पहले ईसा मसीह का भजन चल रहा था. आसपास के लोगों ने धर्म परिवर्तन का विरोध किया. आरोप लगाया गया है कि रविवार (14 मई) को सभा लगाकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. Read More


5) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लग सकता है जुर्माना


बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम नौबतपुर में 13 मई शे जारी है. यह 17 मई तक चलेगा. यह बात सामने आई है कि 13 मई को पटना एयरपोर्ट से निकलते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया है. मनोज तिवारी कार चलाते हुए बाबा बागेश्वर को लेकर होटल गए थे. सीट बेल्ट नहीं लगाया था. पटना के ट्रैफिक एसपी ने बताया कि उन्हें मीडिया से ऐसी जानकारी मिली है. इसकी जांच होगी. जांच के बाद ही पता चलेगा कि किन नियमों का उल्लंघन हुआ है. इसके बाद जुर्माने की बात होगी. Read More