1) पटना आते ही आरसीपी का नीतीश पर हमला


पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल होने के बाद आज गुरुवार (18 मई) को पहली बार पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में उनके चाहने वाले और समर्थकों की भीड़ जुटी थी. ढोल-नगाड़े के साथ आरसीपी सिंह का स्वागत किया गया. आरसीपी सिंह ने एयरपोर्ट से बाहर आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जेडीयू अब है कहां? जेडीयू तो खत्म हो चुकी है. Read More


2) बहन की शादी के दिन उठी भाई की अर्थी


बिहार के सुपौल में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना बुधवार (17 मई) देर शाम की है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय कुलदीप कुमार के रूप में की गई है. बुधवार को ही उसकी बहन की शादी भी थी, लेकिन खुशी का माहौल मातम में बदल गया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. यह हादसा त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जदिया-पिपरा सड़क मार्ग पर टोल टैक्स के पास हुआ है. Read More


3) पटना में किडनैप किया गया छात्र बरामद


राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल से बुधवार (17 मई) को एक 9वीं कक्षा के छात्र का अपहरण हो गया था. कोतवाली थाने को सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और छात्र को करीब तीन घंटे में बरामद कर लिया गया. किडनैप किए गए छात्र के पिता से फिरौती में छह लाख रुपये मांगे गए थे. पिता ने कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर लिया था. बच्चे ने बताया कि किडनैपर्स ने उसे एक कमरे में रखा था. कुछ देर बाद दोनों स्मैक पीकर सो गए तो उसने मौका देखा और चंगुल से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस की मदद से घर पहुंचा. Read More


4) चार साल के स्नातक कोर्स में शुरू होने जा रहा नामांकन


बिहार में स्नातक सत्र 2023-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. राजभवन की ओर से जारी नोटिफिकेशन बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में भेज दी गई है. एकेडमिक कैलेंडर भी जारी हो गया है. 20 मई 2023 से नए कोर्स  की प्रक्रिया बिहार के सभी कॉलेजों में शुरू हो जाएगी. 30 जून तक सभी कॉलेजों को नामांकन की पूरी प्रक्रिया हर हाल में पूरी कर लेनी है. चार वर्षीय स्नातक कोर्स आठ सेमेस्टर में पूरा होगा और इसके लिए 160 क्रेडिट तय किया गया है. प्रत्येक सेमेस्टर 20 क्रेडिट का होगा. छात्रों को अंतिम वर्ष के सातवें सेमेस्टर में पहुंचने तक 7.5 सीजीपीए (CGPA) प्राप्त करना होगा. Read More


5) बिहार के 14 जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी


बिहार में कहीं लू की स्थिति बन रही है तो कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. आज गुरुवार (18 मई) को दक्षिण बिहार के जिलों में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. दक्षिण बिहार के 19 जिलों में वर्षा की कोई संभावना बनती नहीं दिख रही है. औरंगाबाद, गया और भभुआ में लू चलने की चेतावनी दी गई है. दक्षिण बिहार के बाकी अन्य जिलों में प्रतिदिन की तरह 40 डिग्री के आसपास तापमान रहेगा. वहीं आज राज्य के उत्तरी भाग के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के 14 जिलों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है. Read More