1) बिहार में बाबा अपना काम कर गए: आरजेडी


राजधानी से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में पांच दिवसीय हनुमंत कथा कहने के बाद बाबा बागेश्वर जा चुके हैं लेकिन राजनीति है खत्म नहीं हो रही है. महागठबंधन के नेता धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयान दे चुके हैं कि ये बीजेपी के एजेंट हैं. हिंदू-मुस्लिम करते हैं. वहीं आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने लिखित बयान जारी कर ऐसी बात कही है जिससे लग रहा है लोकसभा या विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी ने बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बिहार में बाबा अपना काम कर गए हैं. Read More


2) जातीय जनगणना: चिराग का नीतीश पर हमला


बिहार में जातीय गणना के मामले में नीतीश सरकार को गुरुवार (18 मई) को सुप्रीम कोर्ट से फिर झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को सुनवाई होगी. इसको लेकर एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. गुरुवार की शाम चिराग पासवान हाजीपुर पहुंचे थे. चिराग पासवान ने कहा कि नाखून कटवा कर नीतीश कुमार शहीद होना चाहते हैं. नीतीश कुमार ही नहीं चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो क्योंकि महागठबंधन सरकार में इससे नीतीश कुमार और जेडीयू दोनों को नुकसान होगा. Read More


3) बिहार में के 14 जिलों में बारिश की संभावना


पिछले एक सप्ताह से बिहार के कई जिलों में प्री मॉनसून बारिश हुई है. खासकर उत्तर बिहार में प्रतिदिन किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (19 मई) को राजधानी पटना समेत दक्षिणी भाग एवं उत्तर पश्चिम भाग मिलाकर 24 जिलों में वर्षा का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि इन जिलों के तापमान में कमी या वृद्धि हो सकती है. वहीं उत्तर बिहार के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के 14 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं. साथ में मेघ गर्जन, बिजली चमकने और तेज हवा चलने की उम्मीद है. Read More


4) धीरेंद्र शास्त्री की कार का चालान कटा


राजधानी पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा कहकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चले गए हैं लेकिन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू हो गई है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया है. बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी में चलने पर चलने के जुर्म में यह चालान काटा गया है. गाड़ी का चालान कटा है. Read More


5) सीवान से तीन गिरफ्तार, 4 लाख ठगी का मामला


चंडीगढ़ की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से सीवान से तीन युवकों को ठगी करने के मामले में गुरुवार (18 मई) की शाम गिरफ्तार किया है. चंडीगढ़ से छह सदस्यीय टीम सीवान आई थी. नगर थाना पुलिस के सहयोग से असम राइफल्स के जवान के पिता से पैसे ठगने वाले तीन बदमाशों को गांधी मैदान के समीप से पकड़ लिया गया. तीनों युवकों पर आरोप है कि चंडीगढ़ निवासी आनंद सिंह से इन्होंने चार लाख रुपये ठगे हैं. Read More