1) आनंद मोहन बोले- इस बार गलत नंबर डायल कर दिया है
जेल से रिहाई के बाद बीते गुरुवार (1 जून) की शाम पहली बार पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) सुपौल पहुंचे. यहां देर शाम कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. किशनपुर के सिसौनी गांव में आयोजित जन सभा में उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. आनंद मोहन ने दलित विरोधी कहे जाने वाले बयान के जवाब में कहा कि आज बीजेपी की बी टीम हैदराबाद और उत्तर प्रदेश में है तो वहीं सी टीम ईडी, सीबीआई और आयोग है. आनंद मोहन ने कहा कि आज देश में मुसलमान और पाकिस्तान ही मुद्दा है. अगर ये दोनों मुद्दे नहीं हों और प्रेस का स्विच ऑफ हो जाए तो ये लोग छटपटा के मर जाएंगे. इस बार तुमने गलत नंबर डायल कर दिया है. आने दो 2024 का चुनाव, हम तुमको तुम्हारी औकात बता देंगे. Read More
2) जेडीयू सांसद से मांगे गए दो करोड़ रुपये
सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू (Sunil Kumar Pintu) से दो करोड़ रुपये की मांग गई है. यह रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. सांसद को वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी गई है. इस संबंध में उन्होंने पटना के शास्त्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में अपनी पूरी बात बताई है कि कैसे उन्हें फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं. इस पूरे मामले में जेडीयू सांसद का कहना है कि उनके मोबाइल नंबर पर पिछले 7-8 दिनों से एडिट किया आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दो नंबर से भेजकर परेशान किया जा रहा है. दो करोड़ की रंगदारी मांगी जा रही है. नहीं देने पर फोटो और वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले में शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. Read More
3) आरा में नहीं हो सकी दूल्हे की शादी
बिहार के आरा में शादी करने आए दूल्हा समेत पांच लोगों की इतनी पिटाई हो गई कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना बीते गुरुवार (1 जून) की देर रात की है. एक शादी समारोह में आयोजित नाच में मारपीट हुई है. डांसर से छेड़खानी के विरोध पर लड़की वालों ने दूल्हा समेत पांच बारातियों की जमकर पिटाई कर दी. दूल्हा के साथ चार और बाराती बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद बिना शादी की रस्में पूरी किए दूल्हे और बाकी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. Read More
4) बिहार में लू को लेकर अलर्ट जारी
प्रदेश में अभी भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने इस बार जून में सामान्य से अधिक गर्मी और तापमान में वृद्धि होने के संकेत दिए गए हैं. साथ ही इस महीने वर्षा भी सामान्य से बहुत कम होने का पूर्वानुमान है. बीते गुरुवार (1 जून) को तापमान में बहुत हल्की गिरावट देखी गई लेकिन आज शुक्रवार को पूरे राज्य में तापमान में बढ़ोतरी के साथ भीषण गर्मी और कई स्थानों पर उष्ण लहर चलने का अनुमान है. Read More
5) बंगाल के चालक की सुपौल में गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल के चालक की सुपौल में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार (1 जून) रात की है. भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-57 पर गुरुवार की देर रात आठ की संख्यां में अज्ञात बदमाशों ने मुर्गा लदे पिकअप को लूटने के दौरान घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के दौरान वैन के चालक ने विरोध जताया तो बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी. इलाज के क्रम में जख्मी चालक की मौत हो गई. Read More