Bihar Top 5 News Headlines: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस, आनंद मोहन करेंगे बड़ी रैली | 5 बड़ी खबरें
Bihar Top News Today: बिहार की पांच खबरों को फटाफट देखें. आनंद मोहन नवंबर में बड़ी रैली करने जा रहे हैं. पटना में रैली होगी. पीके ने नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी कर दी है.
1) पटना में हो रही थी नकली नोटों की छपाई
देश में 2000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लग गया है तो वहीं दूसरी ओर नकली नोट छापने वाले गिरोह अपने काम में लगे हैं. बिहार की राजधानी पटना में ऐसे ही गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. सोमवार (22 मई) को पुलिस ने नकली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पटना के पॉश इलाके में यह धंधा हो रहा था. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस काम को करने वाले छात्र हैं जो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तैयारी भी कर रहे थे. Read More
2) अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बीते सोमवार (22 मई) को एक शिकायती मुकदमा दायर किया गया है. अरविंद केजरीवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप है. अरविंद केजरीवाल ने 19 मई को एक ट्वीट किया था. अधिवक्ता रवि भूषण प्रसाद वर्मा ने भारतीय दंड विधान की धारा 332, 500 और 505 के आरोपों के तहत शिकायत की है. Read More
3) आरजेडी ने कहा- अबकी बार भाजपा तड़ीपार
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के नेता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार देश के कई राज्यों का दौरा करने में लगे हुए हैं और बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं. वहीं आरजेडी की ओर से बीजेपी को पूरी तरह खत्म करने का दावा भी किया जा रहा है. बीजेपी का सफाया करने के लिए नया नारा भी तैयार हो गया है. मंगलवार (23 मई) को आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में "अबकी बार भाजपा तड़ीपार" का नारा रहेगा. Read More
4) आनंद मोहन नवंबर में करने जा रहे बड़ी रैली
बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर गांव में सोमवार की रात पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन ने कहा कि वे नवंबर में पटना में एक बड़ी रैली करने वाले हैं. इस रैली में 10 लाख लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रैली को लेकर निमंत्रण लोगों को दिए जा रहे हैं. आनंद मोहन शिवपुर गांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. Read More
5) प्रशांत किशोर ने नीतीश को लेकर की भविष्यवाणी
लोकसभा का 2024 में चुनाव होना है और बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एक करने के लिए लगे हैं. वह कई राज्यों के सीएम से मिल चुके हैं. उनकी मानें तो उन्हें विपक्षी नेताओं की ओर से सहमति भी मिल रही है. बहुत जल्द विपक्षी एकता की बैठक भी हो सकती है. इन सबके बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. सोमवार (22 मई) को पीके ने बयान जारी किया. पीके ने कहा कि आज से पांच साल पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे चंद्रबाबू नायडू. वो इसी भूमिका में थे जिस भूमिका में आज नीतीश कुमार आने का प्रयास कर रहे हैं. Read More