Bihar Top 5 News Headlines: BPSC ने जारी की शिक्षक बहाली परीक्षा की तारीख, नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासत तेज | 5 बड़ी खबरें
Bihar Top 5 News Today: बिहार की पांच बड़ी खबरें पढ़ें. हाजीपुर में दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बीजेपी और विपक्ष आमने-सामने है.
1) नए संसद भवन पर जेडीयू ने बीजेपी से पूछे सवाल
जेडीयू प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार (26 मई) को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला. साथ ही यह भी बताया कि आखिर क्यों नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कई सवाल भी उठाए. नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले सवाल उठा रहे हैं कि नीतीश कुमार ने उद्घाटन क्यों किया और राज्यपाल को क्यों नहीं बुलाया तो मैं बता दूं कि राष्ट्रपति का चुनाव होता है. वो नॉमिनेट नहीं होते हैं. वो निर्वाचित होते हैं. संसद के सदस्य और साथ ही साथ विधानसभा के माननीय सदस्य वोट डालते हैं, तो आप तुलना किससे कर रहे हैं? Read More
2) आरसीपी सिंह ने विरोधियों को दिया जवाब
नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होना है. पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में कई विपक्षी दलों ने विरोध जताया है. गुरुवार (25 मई) को ही दिल्ली से पटना पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने यहां तक कह दिया कि अगर सरकार बदली तो इस नए संसद भवन में दूसरा काम होगा. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने बयान जारी कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. आरसीपी सिंह ने गुरुवार की रात अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट किया है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है. पहले क्या होता था, भवन की आधारशिला रखने के बाद वर्षों लग जाते थे बनने में, ये तो बहुत ही सुखद है कि पीएम मोदी ने उसकी आधारशिला भी रखी और अब इसका उद्घाटन भी हो रहा है. Read More
3) बीपीएससी ने जारी की शिक्षक बहाली परीक्षा की तारीख
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से नई शिक्षक बहाली नियमावली के तहत होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. गुरुवार (25 मई) की शाम परीक्षा का कैलेंडर बीपीएससी की ओर से जारी किया गया है. कैलेंडर के अनुसार इसी वर्ष 2023 के अगस्त में शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी. 19, 20, 26 और 27 अगस्त को परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है. शिक्षक भर्ती में कुल 1,70,461 पदों के लिए बहाली होगी. Read More
4) बिहार के हाजीपुर में दूध व्यवसायी की हत्या
बिहार के हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार (25 मई) की रात एक दूध व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर दिया. बाइक से दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दूध व्यवसायी को एक-एक कर पांच गोली मारी. मौके पर ही दूध व्यवसायी की मौत हो गई. घटना बरांटी ओपी के इस्माइलपुर चौक के समीप की है. रात के करीब 11 बजे के आसपास घटना को अंजाम दिया गया है. दूध व्यवसायी की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र निवासी बैद्यनाथ राय के 40 वर्षीय पुत्र राजू कुमार राय के रूप में की गई है. वह अपने घर से बाइक पर दूध लेकर हाजीपुर के होटल में बेचने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही घेर कर गोली मार दी गई. बदमाशों ने रात का फायदा उठाया और घटना के बाद मौके से फरार हो गए. Read More
5) बिहार में आज भी सभी जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 23 से 26 मई तक राज्य के लगभग सभी जिलों में वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था. 23, 24 और 25 मई को लगभग सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हुई. कुछ-कुछ जिलों में भारी वर्षा भी हुई. आज शुक्रवार (26 मई) को भी बिहार के सभी जिलों में बहुत हल्की या उत्तर बिहार के एक-दो जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व इलाकों के जिलों में एक या दो स्थानों पर आज वर्षा हो सकती है. एक-दो स्थानों पर तेज हवा चलने की भी संभावना है जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर हो सकती है. Read More