इन 24 जिलों में तापमान में वृद्धि के अनुमान, लू चलने की संभावना


प्री मॉनसून के तहत मौसम विभाग ने 23 मई से 26 मई तक राज्य के सभी जिलों में वर्षा का अनुमान लगाया था वह खत्म हो चुका है. इन 4 दिनों के दौरान राज्य के सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की और  कुछ जिलों में भारी बारिश भी हुई, लेकिन आज यानी शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी के अनुमान लगाए जा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व के 14 जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या बहुत हल्की बर्षा या मेघ गर्जन और बिजली चमकने का अनुमान है. Read More


बीजेपी पर सीएम नीतीश का कटाक्ष, पूछा- 'नई संसद की क्या जरूरत थी?


नए संसद भवन को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने पूछा है कि इतिहास बदलने की जगह क्या वे इतिहास भुला देंगे. Read More


नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर चिराग पासवान ने PM Modi को लिखा पत्र


नई दिल्ली में रविवार यानी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है. वहीं देश की विपक्षी पार्टियों ने इस नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है. विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इसे लेकर लोकतंत्र के हनन का आरोप भी लगाया गया है. Read More


बीजेपी विधायक पर राजद नेता ने लगाए गंभीर आरोप


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजू सिंह पर राजद नेता तुलसी राय के अपहरण के आरोप लगाए गए हैं. थाने में दर्ज एफआईआर में राजद नेता तुलसी राय ने मारपीट के बाद अपहरण का आरोप लगाया है. घटना के बाद शुक्रवार को राजद नेता कोर्ट में बयान दर्ज करवाने पहुंचे. Read More


कैमूर में तेज आंधी के बीच पलटी ट्रैक्टर, मौके पर दो लोगों ने तोड़ा दम


कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव के पास शुक्रवार शाम को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 2 लोग इंजन के नीचे दब गए. उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर मौजूद आसपास के लोगों ने हो-हल्ला मचाया और पुलिस को सूचना दी. Read More