नए संसद भवन पर RJD का विवादित ट्वीट, ताबूत से की तुलना, BJP ने पूछा 'क्या पहले भारत जीरो...
नए संसद भवन का आज उद्घाटन हो गया है. इसका उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराए जाने की मांग को लेकर देश की 21 विपक्षी पार्टियों ने इस उद्धाटन समारोह के बहिष्कार का फैसला किया और इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इसमें बिहार की सत्ता पर काबिज आरजेडी और जेडीयू भी शामिल हैं. नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद लालू यादव की पार्टी आरजेडी का नए संसद भवन को लेकर विवादित ट्वीट सामने आया है. इसके जरिये पार्टी ने नए संसद भवन पर तंज कसा है. Read More
घर बैठे मोबाइल पर 5 दिन पहले मिलेगी मौसम की सही जानकारी
बिहार में अब 5 दिन पहले ही लोगों को मौसम की जानकारी मिल जाएगी. इससे आम लोगों को तो सुविधा होगी ही लेकिन सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा क्योंकि पांच दिन पहले मौसम की सही जानकारी उन्हें मिल जाएगी. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा विकसित मोबाइल ऐप ‘मौसम बिहार’ का लोकार्पण किया. उन्होंने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी. इस तरह का ऐप विकसित करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है. Read More
RJD-JDU समेत विपक्षी पार्टियों पर भड़के सम्राट चौधरी
बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू और आरजेडी ने आज यानी रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का न केवल विरोध किया बल्कि दोनों पार्टियों ने इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना भी साधा है. आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी है, वहीं दूसरी ओर जेडीयू ने इसे इतिहास को कंलकित करने वाला बताया है. इतना ही नहीं आज नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का देश की 21 विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया है, इसमें आरजेडी, जेडीयू के अलावा आम आदमी पार्टी, सपा, टीएमसी, कांग्रेस वगैरह शामिल हैं. Read More
नए संसद भवन को लेकर RJD के ताबूत वाले कटाक्ष पर उसी अंदाज में BJP ने दिया जवाब
नई दिल्ली में पीएम मोदी द्वारा रविवार को नई संसद का उद्घाटन किए जाने के तुरंत बाद आरजेडी ने इसकी तुलना ताबूत से करते हुए ट्विटर पर ताबूत के साथ नए संसद भवन की एक तस्वीर शेयर की है. इस पर सियासी हलचल तेज हो गई है और बीजेपी नेताओं ने इस पर खुलकर पलटवार किया है. बीजेपी बिहार ने आरजेडी को उसी के अंदाज में जवाब देते हुए रिट्वीट किया है. Read More
बीजेपी ने नीतीश कुमार को बताया क्यों है नए संसद भवन की जरूरत
बिहार में बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने नए संसद भवन को लेकर सीएम नीतीश कुमार द्वारा उठाए गए सवाल पर जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश को बताया है कि नए संसद भवन की जरूरत क्यों पड़ गई? निखिल आनंद ने शनिवार को कहा कि सीएम नीतीश ने नए संसद भवन पर सवाल उठाया लेकिन बिहार में पुराने विधायक फ्लैट और पुलिस मुख्यालय को तोड़कर नया बनवाया गया. Read More