अगले 5 दिनों तक राज्य में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग द्वारा जारी प्री मानसून की अवधि समाप्त हो चुकी है. आज यानी सोमवार से अगले 5 दिनों तक राज्य के किसी भी जिले में वर्षा का कोई अनुमान नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार आज के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इसके साथ ही आज से अगले 5 दिनों तक दो से 4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. अब गर्मी का सितम लोगों को झेलना पड़ेगा. Read More
इस बार गर्मी की छुट्टियों में लगेगा समर कैंप, मस्ती के साथ होगी पढ़ाई भी
गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने समर कैंप लगाने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग की यह नई पहल है. इसके तहत गर्मी की छुट्टी के दौरान बच्चों को डेढ़ घंटे तक पढ़ना होगा. इस दौरान खेल-खेल में पढ़ाई भी होगी. शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि कक्षा 6- 7 तक की शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार के लिए समर कैंप का आयोजन इस बार से किया जा रहा है. Read More
लालू यादव की पार्टी के लिए क्या बोले गए केंद्रीय मंत्री?
नई दिल्ली में रविवार को पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया. नई संसद को लेकर लालू यादव की पार्टी आरजेडी द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर सियासी हलचल तेज है. न केवल बिहार बल्कि देश भर से नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का बयान भी सामने आया है. Read More
अलग-अलग हादसों में ट्रेन से कटकर 2 लोगों की मौत, जमकर हंगामा
दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच बिहिया रेलवे स्टेशन और कुल्हड़िया एवं कोइलवर स्टेशन के बीच रविवार को ट्रेन से कटकर 2 लोगों की मौत हो गई. इसे लेकर दिन भर अफरा-तफरी मची रही. एक की उम्र 20 वर्ष और दूसरे की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. बिहिया रेलवे स्टेशन स्थित डाउन रेल ट्रैक पर रविवार की दोपहर रेल ट्रैक पार करने के क्रम में बक्सर से आरा की ओर जा रही एक्सप्रेस नॉन स्टॉप ट्रेन की चपेट में आने से 32 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दस साल की उसकी बेटी बाल-बाल बच गई. Read More
पूर्व मंत्री का बड़ा हमला, बोले- 'JDU -RJD नेताओं का कराएं डीएनए टेस्ट
जेडीयू के प्रदेश महासचिव संजय चौहान को शराब के नशे में गिरफ्तार किए जाने के बाद बिहार के खनन और भूतत्व विभाग के पूर्व मंत्री जनक राम ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए जेडीयू पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं उन्होंने राज्य में शराब बंदी को पूरी तरह नाकाम बताते हुए राज्य के सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि जेडीयू और आरजेडी के नेताओं का डीएनए टेस्ट करा लिया जाए तो साफ हो जाएगा कि कौन लोग शराब पी रहे हैं. Read More