1) बीजेपी विधायक राजू सिंह ने जारी किया बयान


साहेबगंज क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजू सिंह के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर उनकी हरियाणा नंबर की दो गाड़ी जब्त की थी. हालांकि विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरजेडी नेता तुलसी राय पर हमला और अपहरण के मामले में पुलिस जांच कर रही है. अब बीजेपी विधायक राजू सिंह ने फेसबुक पोस्ट कर अपनी बात कही है. सोमवार (29 मई) को राजू सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट किया है और लिखा है कि उनके इस संदेश को जरूर पढ़ा जाए. Read More


2) जम्मू में हादसा, दस लोगों की मौत


जम्मू में मंगलवार (30 मई) की सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई. हादसे में बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं कई घायल हुए हैं. घटना झज्जर कोटली इलाके की है. यात्रियों से भरी बस अमृतसर से कटरा के लिए जा रही थी कि अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. Read More


3) पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी


सिरफिरे युवक के एक फोन कॉल से सोमवार (29 मई) की रात पटना जंक्शन पर हड़कंप मच गया. पटना जंक्शन पर रात के करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने सूचना दी कि पटना जंक्शन पर उसने बम लगाए हैं, जल्द ही फट जाएगा. इसके बाद रेल प्रशासन, जीआरपी और आरपीएफ में खलबली मच गई. उसी वक्त बम निरोधक दस्ता की टीम, डॉग स्क्वायड,  मेटल डिटेक्टर आदि से पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म से लेकर 10 नंबर तक जांच शुरू हो गई. Read More


4) विपक्षी एकता की बैठक में नीतीश के नाम पर लगेगी मुहर?


2024 के लोकसभा चुनाव में अभी एक साल बचे हुए हैं, लेकिन बीजेपी को परास्त करने के लिए कांग्रेस सहित देश की सभी विपक्षी पार्टियां एक प्लेटफॉर्म पर आने का प्रयास कर रही हैं. 12 जून को पटना में देश की सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक करेंगे. बैठक को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग जाएगी? क्या तेजस्वी यादव के हाथों में बिहार की कमान होगी? इस विपक्षी एकता की बैठक और इस तरह के सवालों को लेकर जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार. Read More


5) कभी बन जाता था 'निशांत राज' तो कभी 'निशांत रेज़ा'


पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी से सोमवार (29 मई) को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो कभी नाम बदलकर 'निशांत राज' बन जाता था तो कभी 'निशांत रेज़ा'. खुद को वह संपादक बताता था. आरोप है कि नौकरी के नाम पर महिलाओं से वह अवैध संबंध बनाता था और उसका वीडियो बनाने के बाद वायरल करने तक की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं जिसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. Read More