Bihar Top 5 News Headlines: कटिहार में NIA की रेड, गया में BJP नेता के घर पर बम से हमला | पढ़ें 5 बड़ी खबरें
Bihar Top 5 News Today: बिहार की पांच बड़ी खबरें फटाफट पढ़ें. छपरा में डीडीसी पर होमगार्ड के जवान को पीटने का आरोप लगा है. आरजेडी ने बीजेपी पर हमला बोला है.
![Bihar Top 5 News Headlines: कटिहार में NIA की रेड, गया में BJP नेता के घर पर बम से हमला | पढ़ें 5 बड़ी खबरें Bihar Top 5 News Headlines 31 May 2023 Katihar NIA Raid Attack with Bom on BJP Leader House Gaya Bihar Bihar Top 5 News Headlines: कटिहार में NIA की रेड, गया में BJP नेता के घर पर बम से हमला | पढ़ें 5 बड़ी खबरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/800ba1a118745d2cb3186689911184e51683707320917169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
1) आरजेडी ने केंद्र सरकार पर किया हमला
नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरे हो गए. इसको लेकर विभिन्न राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं जा रही हैं. नौ साल के कामकाज को ऐतिहासिक बताया जा रहा. अभी हाल ही में इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पटना पहुंचे हुए थे. वहीं, आरजेडी केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार पर लगातार हमलावर है. आरजेडी ने बुधवार (31 मई) को कविता के माध्मम से मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया है और वादा खिलाफी का आरोप लगाया. आरजेडी की इस कविता में लिखा है 'मोदी जी के शासन का नौ साल, देश को कर दिया बदहाल. गरीब मजदूर किसान नौजवान पहलवान सबका है बुरा हाल. नोटबंदी को बनाकर ढाल, जनता को किया बेहाल लेकिन बीजेपी हो गई पूरा माला माल'. Read More
2) कटिहार में एनआईए ने की छापेमारी
फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में एनआईए की टीम ने बुधवार (31 मई) की सुबह कटिहार में छापेमारी की. करीब तीन घंटे तक ये छापेमारी चली है. सुबह करीब पांच बजे एनआईए की टीम हसनगंज थाना क्षेत्र के मुजफ्फर टोला में छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. टीम ने महबूब आलम नदवी के घर को खंगाला गया. कुछ महबूब आलम नदवी के रिश्तेदार नासिर हुसैन के कमरे से कई दस्तावेज ले जाने की बात कही जा रही है. नासिर हुसैन का घर भी महबूब आलम नदवी के घर से सटा हुआ है. Read More
3) गया में बीजेपी नेता के घर बम से हमला
जिले में बीजेपी नेता संतोष कुमार गुप्ता के घर पर मंगलवार (30 मई) की देर रात अपराधियों ने हमला किया. घर पर कई बम फेंके. बम फटने से खिड़की का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, परिवार वाले पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना की सूचना पर डोभी थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो देसी जिंदा बम बरामद किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्यवाई की जा रही है. घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सका है. Read More
4) छपरा में डीडीसी पर होमगार्ड के जवान को पीटने का आरोप
बिहार के छपरा में सारण के उप विकास आयुक्त के आवास पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान ने दुर्व्यवहार और मारपीट की शिकायत जिलाधिकारी अमन समीर से की है. घटना के बाद होमगार्ड के जवान अशोक कुमार साह छपरा सदर अस्पताल में भर्ती थे. अशोक कुमार साह ने बताया कि सोमवार (29 मई) की रात में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा रॉड से उनकी पिटाई की गई है, जिससे वह घायल हो गया. होमगार्ड के जवान का आरोप है कि उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी गाली गलौज और मारपीट करती हैं. Read More
5) शिक्षक अभ्यर्थी ध्यान दें, नोटिफिकेशन जारी
बीपीएससी (BPSC) से बिहार में एक लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की बहाली होनी है. इस संबंध में अब नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से 12 जुलाई तक आवेदन भरने की तिथि रखी गई है. जारी अधिसूचना के तहत प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा एक से पांच तक) की बहाली में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण मिलेगा. बीपीएससी के माध्याम से यह परीक्षा कक्षा एक से लेकर 12वीं तक की ली जाएगी. Read More
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)