जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज


बिहार में जातीय जनगणना कराने के नीतीश सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट में अर्जी डाली गई और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. इस मामले में आज अहम सुनवाई होने वाली है. बिहार में जातिगत जनगणना कराने के नीतीश सरकार के फैसले के पक्ष में अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी कूद पड़े हैं. उन्होंने इसे लेकर कड़े शब्दों में केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. Read More


कुशवाहा को केंद्र ने दी Z कैटेगरी की सुरक्षा


बिहार में राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र ने Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है. उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट मिलने के बाद आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने खुफिया ब्यूरो (आईबी) द्वारा मिलने वाली खतरे की रिपोर्ट के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी है. Read More


नई शिक्षक नियमावली का विरोध करना पड़ेगा महंगा


नई शिक्षक बहाली नियमावली नीतीश कैबिनेट से पास हो चुकी है लेकिन इसका विरोध भी जारी है. वहीं इस विरोध और भविष्य में होने वाले आंदोलन से पहले ही नीतीश सरकार ने फरमान जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी है. कहा गया है कि अगर कोई भी शिक्षक आने वाले दिनों में नई नियुक्ति नियमावली का विरोध करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. राज्य शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं. Read More


रोहतास में 33 साल पुराने रेप के लंबित मामले में DM के खिलाफ कार्रवाई


जिला व्यवहार न्यायालय स्थित एडीजे प्रथम मनोज कुमार की अदालत ने मंगलवार को रोहतास डीएम के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने अभियुक्त और गवाहों की उपस्थिति से जुड़े 33 साल पुराने दुष्कर्म और चोरी के एक लंबित मामले में सुनवाई करते हुए रोहतास डीएम के वेतन निकासी पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश जारी किया है. Read More


पटना में बागेश्वर सरकार की हनुमंत कथा का आखिरी दिन


राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली मठ प्रांगण में 13 मई से हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है. आज कथा का आखिरी दिन है. पांचवें और अंतिम दिन कथा 1.30 बजे से होगी. इससे पहले बाबा बागेश्वर सुबह नौ बजे होटल से श्रद्धालुओं को दीक्षा देंगे. आज अंतिम दिन है तो कथा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ सकती है. आज कथा के आखिरी दिन बाबा अपने भक्तों को भभूत देंगे. Read More