Bihar: आरसीपी सिंह बोले- 'हमसे लड़ने की औकात नहीं...मेरी बेटी जवाब देगी


पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार में शराबबंदी को फेल बताते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है साथ ही आरसीपी सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पर भी निशाना साधा है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के टैक्स के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा ''हमसे लड़ने की उनकी औकात नहीं है. मेरी बेटी से निपटियेगा, उन्हें मेरी बेटी बता देगी.'' Read More


2000 के नोट बैन करने के फैसले पर शाहनवाज हुसैन ने कुछ यूं दिया जवाब 


आरबीआई द्वारा 2000 रुपये के नोट को बैन करने के फैसले को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसे लेकर नेताओं द्वारा जारी बयानबाजी के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन का बयान सामने आया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने 2000 के नोट बंद किए जाने के आरबीआई के आदेश को लेकर बड़े ही अलग अंदाज से जवाब दिया है. Read More


बिहार में गर्मी का सितम बरकरार, पारा 43 डिग्री के पार


बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. खासकर दक्षिण बिहार में लगातार दो से ढाई डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और लोगों को गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ रही है. बीते शनिवार को भी शुक्रवार की अपेक्षा 2 डिग्री से ज्यादा तापमान में बढ़ोतरी हुई है. औरंगाबाद में लगातार दूसरे दिन भी सबसे अधिक तापमान रहा. राजधानी पटना की बात करें तो दो दिनों में 4.8 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी हो चुकी है. पटना में गुरुवार को 37 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था वहीं शुक्रवार को 40.8 डिग्री तापमान में रहा. Read More


सीएम नीतीश पर भड़के चिराग, कहा- 'PM बनने की ख्वाहिश में दर-दर भटक...'


भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 रुपये के नोट को लेकर किये गए फैसले पर कई राजनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस फैसले को राष्ट्रीय स्तर का फैसला बताया है. आरा में शनिवार को चिराग पासवान लोजपा (रामविलास) पार्टी के सक्रिय नेता आरा के बेगमपुर निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपू की मां मानती देवी के निधन के बाद उनके परिवारों से मिलने के लिए पहुंचे थे. चिराग पासवान ने परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और सांत्वना दी. Read More


मोतिहारी में व्यक्ति की गई जान, पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप


नकरदेई थाना क्षेत्र में बीते शनिवार (20 मई) को एक शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. नकरदेई थाने में तैनात जमादार पर शख्स की पिटाई करने से मौत का आरोप लगा है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी टीम जुआ अड्डा पर छापेमारी करने गई थी. पुलिस को देख भागने के दौरान शख्स कि गिरकर मौत हुई है. घटना नकरदेई थाना क्षेत्र की श्रीरामपुर की है. शख्स की पहचान श्रीरामपुर गांव निवासी 40 वर्षीय भरत साह के रूप में की गई है. Read More