आरसीपी सिंह ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली
जेडीयू से इस्तीफा देकर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आरसीपी सिंह ने गुरुवार (11 मई) को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ले ली. दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी उपस्थिति रहे. Read More
जी कृष्णैया हत्याकांड पर आनंद मोहन ने दिया बड़ा बयान
पूर्व सांसद और बिहार के बाहुबली आनंद मोहन जेल से बाहर आने के बाद पॉलिटिकली एक्टिव हो गए हैं. अररिया के फारबिसगंज मंच से उन्होंने कई ऐसे ही बयान दिए हैं. जेल से रिहा होने के बाद बुधवार (10 मई) को उनका पहला पब्लिक कार्यक्रम था. उनके साथ उनकी पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद भी थीं. उन्होंने सीधे कहा कि वह आईएस जी कृष्णैया हत्याकांड में दोषी नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गोली से उड़ा दिया जाए या फिर सूली पर चढ़ा दिया जाए वह हंसते-हंसते मंजूर कर लेंगे. Read More
तेज प्रताप यादव को हाई कोर्ट से मिली राहत
बिहार के मंत्री तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय का हाईकोर्ट जाना उनके लिए ही घाटे का सौदा साबित हो गया. दरअसल तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के रिश्ते में आई खटास की वजह से अलग रह रहीं हैं. ऐश्ववर्या ने भरण पोषण (मेंटेनेन्स) से जुड़े मामले में राशि को बढ़ाने को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर की गई थी. जिसकी बुधवार यानी 10 मई को सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को न सिर्फ भरण पोषण की राशि बढ़ाने को लेकर राहत दी है बल्कि ऐश्वर्या राय के लिए बेहद सख्त टिप्पणी भी की. Read More
अररिया में तीन भाई-बहनों की जिंदा जलकर मौत
अररिया के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के वीरनगर विषहरिया वार्ड संख्या दस के शहादत टोला गांव में बुधवार (10 मई) की देर रात शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में चार मासूम झुलस गए. इसमें एक बच्ची भी शामिल है. तीन की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि एक बालक की हालत गंभीर है. सभी मासूम एक ही परिवार के हैं. घटना उस समय की है जब सभी अपने घर में सो रहे थे. गंभीर हालत देखते हुए बालक को उपचार के लिए भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. Read More
गया में नशेड़ी पिता ने अपने ही जुड़वा बच्चों को मार डाला
गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध में रहने वाला एक व्यक्ति ने अपने ही चार माह के जुड़वा बच्चों को पटक-पटककर मार डाला. इस घटना में गुरुवार को मौके पर ही दोनों जुड़वा बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मां रानी शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन उसका पति नशा करके घर आता था. आज भी नशे में धुत्त था. देवेश शर्मा ऑटो चालक है और प्रतिदिन घर में लड़ाई किया करता था. इस विवाद में ही उसने अपने चार माह के दोनों जुड़वा बच्चों को घर में ही पटक दिया, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई. Read More