1) पटना में 18 जून तक स्कूल बंद


बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से लगातार तापमान में वृद्धि और बेतहाशा गर्मी के साथ लू की स्थिति बनी हुई है. इसे देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने बड़ा निर्णय लिया है. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है कि 12 से 18 जून तक सभी सरकारी (आंगनबाड़ी सहित) एवं निजी स्कूलों को बंद रखना है. पत्र जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी थानाध्यक्षों को सूचना दे दी गई है. Read More


2) दरभंगा एम्स के निर्माण पर ग्रहण


बिहार के दरभंगा में प्रस्तावित एम्स निर्माण पर फिर एक बार ग्रहण लग गया है. नीतीश सरकार (Nitish Government) द्वारा दी गई शोभन बाईपास वाली 150 एकड़ जमीन को केंद्र ने रिजेक्ट कर दिया है. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने 26 मई 2023 को पत्र जारी करते हुए बिहार सरकार को इसकी जानकारी दे दी है. रविवार (11 जून) को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने दरभंगा में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में इसको लेकर नीतीश सरकार पर ही हमला बोला. Read More


3) वंदे भारत एक्सप्रेस का आज हुआ ट्रायल रन


वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का आज (12 जून) से पटना से रांची के बीच ट्रायल रन शुरू हुआ है. पटना-रांची के बीच चलने वाली सेमा हाई स्पीड ट्रेन को पटना जंक्शन से सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना किया गया. गया और बरकाकाना के रास्ते यह ट्रेन रांची पहुंचेगी. 08.20 बजे गया में और यहां से 08.30 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे रांची पहुंचने का समय है. वापसी में रांची से पटना के लिए 14.20 बजे खुलकर 19.00 बजे गया पहुंचेगी और यहां से 19.10 बजे खुलकर 20.25 बजे पटना पहुंचेगी. Read More


4) जनता दरबार में अधिकारी पर भड़के सीएम नीतीश


जनता दरबार (Janta Darbar) में सोमवार (12 जून) को अचानक एक अधिकारी पर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भड़क गए. हर बार की तरह आज भी नीतीश कुमार जनता दरबार में आए लोगों की समस्या सुन रहे थे. इसी बीच उन्हें एक अधिकारी पर गुस्सा आ गया. सीएम का अधिकारी पर गुस्सा होने का कारण था एक कागज जो जमीन पर गया था. जनता दरबार में अधिकारी शिकायत से जुड़े आवेदन की कॉपी को लाकर सीएम नीतीश कुमार के हाथ में देते हैं. आज जब एक अधिकारी आवेदन या शिकायतों से संबंधित कागज लेकर सीएम को देने के लिए पहुंचा ही था कि उसके हाथों से पेपर छूटकर नीचे गिर गया. जब वह कागज उठाकर दोबारा देने के लिए सीएम के पास पहुंचा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोक दिया. Read More


5) 48 घंटे में बिहार में दस्तक दे सकता है मॉनसून 


बिहार में 48 घंटे के अंदर मॉनसून की एंट्री हो सकती है. प्री-मॉनसून के तहत कई जिलों में वर्षा शुरू हो चुकी है. रविवार की शाम राजधानी पटना में मौसम बदल गया. तेज हवा चलने के बाद देर शाम कुछ देर के लिए बारिश भी हुई. आज सोमवार (12 जून) को राज्य के भोजपुर, औरंगाबाद और बक्सर जिले में उष्ण लहर और लू की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा रोहतास, भभुआ और अरवल जिले भी काफी गर्म रहेंगे. इन जिलों के अलावा राज्य के 32 जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान है जबकि किशनगंज, पूर्णिया और अररिया जिले में भारी वर्षा का भी अनुमान है. Read More