1. राज्य के 30 जिलों में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी, अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम


बिहार में दक्षिण पश्चिम-मानसून की शुरुआत 12 जून से हो गई है. उत्तर बिहार के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के कुछ जिले में बारिश की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन शेष सभी जिलों में तापमान में बेतहाशा वृद्धि के साथ भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. Read More


2. शारदा सिन्हा ने कहा- हर साल फैलाई जाती है मेरे मौत की झूठी खबर


पद्मभूषण शारदा सिन्हा की मौत की झूठी खबर को सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर उनका परिवार आहत है. इस झूठी खबर के खिलाफ उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर बयान दिया है. वहीं शारदा सिन्हा ने भी इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है. Read More


3. शराब मामले में JDU विधायक का चचेरा भाई गिरफ्तार


शराब तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे प्रकाश भूषण हजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 6 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर प्रकाश भूषण हजारी के रामपुर रौता स्थित वाटर प्लांट पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई थीं. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. प्रकाश भूषण हजारी कुशेश्वर स्थान के जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी का चचेरे भाई है. Read More


4. जी-20 प्रतिनिधिमंडल का बिहार में सामा-चकेवा, कजरी और सोहर से स्वागत


पटना में अगले सप्ताह जी-20 कार्य समूह की बैठक के लिए आने वाले प्रतिनिधिमंडल का बिहार के लोकगीत एवं नृत्य से स्वागत किया जाएगा.  एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि जी-20 प्रतिनिधिमंडल का मनमोहक लोक कलाओं -मिथिला की सामा-चकेवा, झिझिया, हुरका, मगही झूमर, कजरी, चौरा और पारंपरिक संगीत के एक प्रकार ‘सोहर’ से स्वागत किया जाएगा.  Read More


5. तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त


मोतिहारी से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद शराब तस्कर गैंग का खुलासा हुआ है. उनकी निशानदेही पर शराब कारोबारी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. Read More