(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Top 5 News Headlines: सम्राट बोले- नीतीश मुक्त बनेगा बिहार, सीवान में हीट स्ट्रोक से दारोगा की मौत | 5 बड़ी खबरें
Bihar Top 5 News: नालंदा में पैसा मांगने पर पूर्व वार्ड पार्षद ने गोली चला दी. गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर ने मनोज मुंतिशर पर तंज कसा है. बिहार की पांच बड़ी खबरें देखें.
1) नेहा सिंह राठौर ने मनोज मुंतशिर पर कसा तंज
फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush Movie) रिलीज होने के बाद से लगातार विवादों में है. कहीं बैन लगाने की मांग हो रही है तो कहीं सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म के डायलॉग लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) पर भड़ास निकाल रहे हैं. इसी बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने तंज कसते हुए मनोज मुंतशिर के लिए गीत लिख दिए हैं. गाने का टाइटल है 'धत्त तेरी की...'. रविवार (18 जून) को नेहा सिंह राठौर ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए मनोज मुंतशिर को टैग किया है. Read More
2) सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश कुमार पर हमला
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि पार्टी दिन प्रतिदिन मजबूत हो रही है. 2024 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में ये जितने महागठबंधन-ठगबंधन के लोग हैं इनको पूरी तरह बिहार की जनता साफ करेगी. सोमवार (19 जून) को सम्राट चौधरी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. अटल सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह सह सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में शीला सिंह कुशवाहा, कुंतल कृष्ण समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. Read More
3) सीवान में हीट स्ट्रोक से दारोगा की मौत
बिहार में हीट वेव से लगातार मौत की खबरें आ रही हैं. रविवार (18 जून) की रात सीवान में हीट स्ट्रोक से एक पीटीसी दारोगा की मौत हो गई. दो दिनों से उसकी तबीयत खराब थी. निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में पीटीसी दारोगा की मौत हुई है. दारोगा कलामुद्दीन खान हुसैनगंज थाने में तैनात था. वह रोहतास जिले का रहने वाला था. हुसैनगंज थाने में पीटीसी दारोगा के पद पर सेवा दे रहा था. सहयोगी इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए थे. मौत के बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया. Read More
4) नालंदा में पैसा मांगने पर चलाई गोली, दो बच्चे जख्मी
बिहार के नालंदा में मजदूरी मांगने गए परिवार पर पूर्व वार्ड पार्षद ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. घटना सोमवार (19 जून) सुबह की है. यह पूरा मामला बिहार थाना इलाके के गढ़पर इलाके का है. पूर्व वार्ड पार्षद के यहां काम करने वाला मजदूर संतोष सुबह में मेहनताना मांगने गया था. पूर्व वार्ड पार्षद दिवाकर सिंह पर चार राउंड गोलीबारी करने का आरोप लगा है. इस घटना में आरबी कुमार (3 साल) और सत्यम कुमार (13 साल) को गोली लगी है. मारपीट में जानकी देवी और सुनैना देवी जख्मी हुई हैं. Read More
5) बिहार में कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें रिपोर्ट
बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की दस्तक के बाद भी भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है. उत्तर-पूर्व बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर बिहार के सभी जिलों में पिछले कई दिनों से बेतहाशा गर्मी जारी है. पिछले तीन दिनों से दक्षिण बिहार के सभी जिलों और उत्तर बिहार के कई जिले में अति तीव्र भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. खासकर दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों के लोग लू से प्रभावित हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार (19 जून) को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम इलाके के बक्सर, कैमूर और रोहतास में अत्यधिक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है. Read More