बिहार के पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. 'अतीक अहमद अमर रहे, शहीद अतीक अहमद' के नारे भी लगाये गये. पटना स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के पास अतीक अहमद के समर्थकों ने नारेबाजी की. इस दौरान अतीक अहमद और उसके भाई को शहीद बताया गया. मामले में योगी सरकार पर हत्या करवाने का आरोप लगाया गया. Read More
उच्चतम न्यायालय ने बिहार में जाति के आधार पर सर्वेक्षण कराने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ दायर एक नयी याचिका पर 28 अप्रैल को सुनवाई करने पर शुक्रवार को सहमति जताई. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने मामले की तत्काल सुनवाई का अनुरोध करने संबंधी एक वकील के प्रतिवेदन का संज्ञान लिया. वकील ने पीठ से कहा कि जाति आधारित सर्वेक्षण 15 अप्रैल को शुरू हुआ था और यह 15 मई को पूरा होना है. Read More
यूट्यूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. इस दौरान CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने तमिलनाडु के लिए पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से मनीष कश्यप पर लगाए गए एनएसए को लेकर सवाल पूछा है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पूछा कि मनीष कश्यप पर एनएसए क्यों लगाया गया है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पूछा- "मिस्टर सिब्बल, इसके लिए NSA क्यों?" Read More
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो सहयोगी नगर में गुरुवार की रात एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों जमकर उत्पात मचाया. बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो 60 रुपये का पेट्रोल भरवाया और उसके बाद पैसे मांगने पर पंप के कर्मी की पिटाई कर दी. उसके बाद बीच बचाव करने पर बगल में स्थित टाइल्स की दुकान पर फायरिंग कर दी. दो से तीन राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई है. Read More
बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के मास्टर चौक पर गुरुवार की शाम दो बच्चों के बीच मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि बच्चों के इस झगड़े ने उग्र रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच जमकर हंगामा हो गया, जिसमें एक गुट के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए चार मोटरसाइकिलों को जला दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. फिलहाल वहां की स्थिति तनावपूर्ण है. Read More