बिहार समेत देश- दुनिया में आज (22 अप्रैल) ईद मनाई जा रही है. राज्य के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने राज्यवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान पहुंचकर ईद-उल-फितर के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. बिहार में ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से खास तैयारियां भी की गई हैं. Read More
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की प्रतिक्रिया सामने आई है. शनिवार को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कुशवाहा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जातिगत जनगणना, एनडीए समेत कई अहम मुद्दों पर बयान दिया. एबीपी से कहा कि एडीए (NDA) में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाते रहिए, लेकिन अभी इस बारे में फैसला नहीं लिया है. उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर कहा कि पीएम मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है. Read More
बिहार में ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से खास तैयारियां की गई हैं. ईद की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा है कि ईद-उल-फित्र (ईद) पर कानून-व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सभी सम्बद्ध पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि सभी स्तर-अंचल, अनुमंडल एवं जिला के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत कर्तव्य के प्रति मुस्तैद रहेंगे और भीड़-प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त इन निर्देशों का पालन करेंगे. Read More
बिहार के मोतिहारी स्थित घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में शुक्रवार की रात सशस्त्र अपराधियों के एक गिरोह ने घर में घुसकर नगद, जेवर और कीमती सामान समेत लगभग 30 लाख की संपत्ति लूट ली. घटना के दौरान दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने लगभग सात राउंड फायरिंग की और इस दौरान बम विस्फोट भी किया गया. विरोध जताने पर डकैतों ने घर में घुसकर घर के लोगों के साथ मारपीट भी की जिसमें एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया. Read More
बिहार के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. बिहार में लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. अब लोगों को दूध महंगा मिलेगा. बिहार में सुधा दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है. नई दर 24 अप्रैल से लागू की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से सुधा के सभी उत्पाद की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की गई है. Read More