बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के बयान पर कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिला देंगे. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जवाब आ गया है. रविवार (23 अप्रैल) को नीतीश कुमार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर कहा कि ऐसा है तो मिट्टी में मिला दे मुझे फिर. नीतीश ने कहा कि बताइए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल मेरे लिए किया जा रहा है. Read More


माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान 'मिट्टी में मिला देंगे' चर्चा में बना हुआ है. इसकी गूंज अब बिहार की राजनीति में भी सुनने को मिल रही है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी कुछ ऐसे ही अंदाज में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला है. साल 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुंकार भरी है. Read More 


अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर पटना के जामा मस्जिद के बाहर लगाए गए नारे को केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में अब योगी मॉडल हमें चाहिए. राजधानी पटना के जामा मस्जिद के पास ईद से एक दिन पूर्व अलविदा नमाज के बाद कुख्यात अपराधी एवं माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या की निंदा करते हुए घटना के विरोध में नारेबाजी की गई थी. Read More 


पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ-साथ कांगेस पर भी निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर भी बयान दिया है. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी का जेल जाना तय है. जो भी गलत काम करेंगे उनके साथ यही होगा. Read More 


पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को शराबबंदी कानून के तहत अभी तक गिरफ्तार करीब 8.35 लाख लोगों पर से मुकदमें वापस लेने पर जोर देते हुए सरकार से कई सवाल पूछे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि ये लाखों लोग हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, बैंकलूट जैसे किसी गंभीर, संगीन अपराध में नहीं पकड़े गए हैं कि इन्हें माफी देकर सुधरने का मौका ही नहीं दिया गया. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि केवल शराब पीने के कारण इतनी बड़ी संख्या में जो लोग बिहार में 'गुनहगार' हैं, वे दूसरे राज्यों में होते, तो अपराधी के श्रेणी में नहीं आते.  Read More