1) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) से राहत मिली है. राहुल गांधी की ओर से दायर याचिका पर सोमवार (24 अप्रैल) को पटना हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. निचली अदालत ने राहुल गांधी को 25 अप्रैल को सशरीर उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा था. अब इस पर कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए अगली सुनवाई की तारीख दी है. 15 मई को सुनवाई होगी. Read More
2) बिहार के नवादा में पुलिस ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मंजूर आलम (Manzoor Alam) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मंजूर आलम के घर से चार जिंदा बम, सात कट्टा, एक पिस्टल, एक राइफल समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. नरहट थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तारी हुई. विशेष पूछताछ के बाद वरीय अधिकारी इसके बारे में जानकारी देंगे. Read More
3) राजधानी पटना से सटे बिहटा में रविवार (23 अप्रैल) की रात उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उत्पाद विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर टोला गांव में उत्पाद विभाग की टीम पर हुए हमले में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. स्कॉर्पियो का शीशा टूट गया. हमला कर दो शराबियों को लोग छुड़ाकर ले गए. Read More
4) बिहार में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 16 दिनों के अंदर कोरोना से दूसरी मौत रविवार (23 अप्रैल) को हुई है. वहीं रविवार को कोरोना की जांच में 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 857 हैं. Read More
5) बिहार पुलिस (Bihar Police) एक बार फिर सुर्खियों में है. फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है. बाद में तो पोस्ट को डिलीट तक करना पड़ा. इसको लेकर बिहार बीजेपी की ओर से भी रविवार (23 अप्रैल) की रात ट्वीट कर चुटकी ली गई है. बिहार बीजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि बिहार पुलिस बीजेपी की जबरा फैन निकली. बिहार पुलिस को भी बिहार में बीजेपी की सरकार का इंतजार है. Read More