विपक्षी बैठक पर बोले तेजस्वी यादव
विपक्षी बैठक को लेकर शनिवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐतिहासिक बैठक हुई है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पटना में इतनी बड़ी बैठक हुई. एकमत होकर गोल बंद होने का एलान किया गया. बहुत ही अच्छी मीटिंग हुई. अगली बैठक शिमला में होगी. इसके बाद कैसे और क्या रणनीति बनेगी. इस पर प्रोग्राम बनेगा, डिटेल में बातें होंगी. सारी बातें सामने आएंगी. Read More
अरविंद केजरीवाल पर बरसे शिवानंद तिवारी
विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का किसी ने नोटिस नहीं लिया. अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में फ़र्क क्या रहा है? Read More
विपक्षी बैठक पर बीजेपी ने ली चुटकी
विपक्षी बैठक को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा है कि विपक्ष की बैठक टांय- टांय फिश हो गई. कहावत है ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ परंतु बैठक के बाद जो चुहिया निकली वह भी मरी हुई. विपक्षी एकता की बैठक की एक ही उपलब्धि है कि अगली बैठक का स्थान तय कर पाए. Read More
ठाकुरगंज-बहादुरगंज के बीच निर्माणाधीन पुल धंसा
भागलपुर में गंगा नदी पार निर्माणाधीन पुल के धंसने के मामला अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं पड़ा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर ठाकुरगंज से बहादुरगंज के बीच मेची नदी पर निर्माणाधीन पुल का पाया धंसने का मामला सामने आया है. ठाकुरगंज-बहादुरगंज के बीच गौडी गांव के पास मैसी नदी पर छह स्पेन वाला एक पुल बन रहा है, इसके बीच का पाया शुक्रवार को धंस गया. Read More
सुपौल में एक ही दिन में तीन बड़ी लूट की घटना
सुपौल के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तीन अलग-अलग जगहों पर एक चौकीदार और दो फाइनेंस कर्मी से कुल 2 लाख 61 हजार रुपये की लूट की बड़ी घटना (Supaul News) को बदमाशों ने अंजाम दिया. चौकीदार से अज्ञात बदमाशों ने 81 हजार रुपए हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गए. इसके बाद 50 हजार और एक लाख 30 रुपये की लूट की घटना हुई. वहीं, तीनों घटना के बाद सुपौल के पुलिस अधीक्षक शैशव यादव सदर थाना पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. Read More