(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Top 5 News Headlines: आनंद मोहन की हो गई रिहाई, जेल में किसने किया 'सीक्रेट' कॉल? | पढ़ें 5 बड़ी खबरें
Bihar Top 5 News: बिहार में आनंद मोहन की रिहाई के बाद से सियासी गलियारे में बवाल मचा है. अलग-अलग पार्टी के नेताओं की ओर से बयानबाजी जारी है. पढ़िए पांच बड़ी खबरें.
1) जेल से आनंद मोहन की रिहाई
पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की गुरुवार को रिहाई हो गई. सुबह 6.15 में उनकी रिहाई हुई है. बुधवार (26 अप्रैल) तक यह जानकारी थी कि सहरसा जेल से आनंद मोहन की रिहाई गुरुवार दोपहर तक होगी. गुरुवार की सुबह जब समर्थक जेल के बाहर पहुंचने लगे तब पता चला कि आनंद मोहन को सुबह में ही छोड़ दिया गया है. Read More
2) 'पीएम मोदी और राष्ट्रपति दें दखल'
बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के बाद गोपालगंज के तत्कालीन डीएम रहे जी कृष्णैया के परिवार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जी कृष्णैया की पत्नी उषा देवी ने और उनकी बेटी ने बड़ा बयान दिया है. परिवार ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है. सीएम नीतीश कुमार से अपील कि है कि आनंद मोहन को वापस जेल भेजा जाए. Read More
3) जेडीयू के नेता ने किया 'सीक्रेट' कॉल
गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद की रिहाई तो हो गई है लेकिन इसको लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. दूसरी ओर अचानक जेल से इस तरह रिहाई को लेकर एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई है. आनंद मोहन की बड़ी प्लानिंग थी लेकिन यह कामयाब नहीं हो सका. सूत्रों के अनुसार जेडीयू के एक बड़े नेता ने फोन कर प्लान पर पानी फेर दिया. Read More
4) अश्विनी चौबे लालू-नीतीश पर हमलावर
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आनंद मोहन की हुई रिहाई पर लालू-नीतीश को घेरा है. गुरुवार (27 अप्रैल) को बक्सर में अश्विनी चौबे ने कहा कि जिस आनंद मोहन को लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने 15 साल पहले जितना सताया आज उतना ही घड़ियाली आंसू बहा कर क्या कर रहे हैं? जिस उम्र में वह राजनीति कर रहे थे, उनकी राजनीतिक हत्या कर दी गई. उनको जेल में डाला गया. आनंद मोहन को अपराधी घोषित कर सजा दिलाई गई और फिर उसी आनंद मोहन को यह लोग राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए इस प्रकार के कुंठित प्रयास कर रहे हैं. इनसे कुछ होने वाला नहीं है. Read More
5) पटना में डबल मर्डर से मचा हड़कंप
राजधानी पटना के दो अलग-अलग इलाकों में 9 घंटे के अंदर डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. पहली घटना आलमगंज थाना क्षेत्र की है वहीं दूसरी घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर की है. आलमगंज थाना क्षेत्र के ज्यूडिशियल एकेडमी के पास एक चाय दुकान पर बुधवार (26 अप्रैल) की रात नौ बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक दुकान पर चाय पी रहा था. उसकी पहचान गुड़ की मंडी निवासी राजाराम महतो के रूप में की गई है. Read More